|
ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों ब्रैड पिट और जेनिफ़र ऐनिस्टन के बीच के तलाक़ को क़ानूनी मंज़ूरी मिल गई है. अदालती काग़ज़ातों के अनुसार तलाक़ दो अक्तूबर से प्रभावी हो जाएगा. इन काग़ज़ातों में ये तो नहीं बताया गया है कि ब्रैड पिट और जेनिफ़र ऐनिस्टन संपत्ति का बँटवारा कैसे करेंगे लेकिन इतना कहा गया है दोनों पक्षों के बीच अदालत के बाहर समझौता हो गया है. चार साल तक विवाहित रहने के बाद जेनिफ़र ऐनिस्टन और ब्रैड पिट ने इस वर्ष अलग रहने का फ़ैसला किया. 36 वर्षीया जेनिफ़र ऐनिस्टन ने ये कहते हुए मार्च में ब्रैड पिट से तलाक़ लेने के लिए औपचारिक आवेदन किया था कि दोनों के बीच मतभेद अब नहीं सुलझ सकते. जेनिफ़र ऐनिस्टन ने अलग रहने का फ़ैसला करने के बाद वैनिटी फ़ेयर पत्रिका को बताया था कि वह अभी भी ब्रैड पिट से प्यार करती हैं लेकिन अब जीवन में आगे की ओर जाना चाहती हैं. पिछले दिनों 41 वर्षीय ब्रैड पिट का संबंध एंजेलिना जोली से जोड़ा गया था जो उनकी फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ में उनकी सह कलाकार थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||