|
एंजलीना और ब्रैड पिट पाकिस्तान में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के सितारे एंजलीना जोली और ब्रैड पिट ने पाकिस्तान के भूकंप पीड़ित इलाक़ों का दौरा किया है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों की सदभावना दूत एंजलीना का कहना है कि वे इन लोगों की व्यथा से बहुत दुखी थीं इसलिए उनसे मिलना चाहती थीं. एंजलीना ने 2001 में शरणार्थी मामलों की दूत बनी थीं जिसके बाद से अब तक उन्होंने इस सिलसिले में 20 से अधिक देशों का दौरा किया है. पाकिस्तान में आठ अक्तूबर को आए भीषण भूकंप में 73000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त ने इस इलाक़े में भारी मात्रा में राहत सामग्री भेजी है. अपने दौरे के बारे में एंजलीना ने संगठन के जिनेवा स्थित मुख्यालय में मंगलवार को जानकारी दी और इस दौरान उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट भी शामिल थे.
मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाले इन दोनों कलाकारों के बारे में अफवाह है कि दोनों आजकल एक दूसरे के साथ काफी समय बिता रहे हैं. यूएनएचसीआर की प्रवक्ता जेनिफर पैगोनिस ने कहा कि एंजलीना अपने काम के प्रति काफी गंभीर हैं जो संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पासपोर्ट उल्लेखनीय है कि एंजलीना ने तीन साल पहले कंबोडिया के एक बच्चे को गोद लिया था जिसे उन्होंने मैडॉक्स नाम दिया था. अब एंजलीना को कंबोडिया सरकार ने कंबोडिया का पासपोर्ट दे दिया है. एंजलीना ने कंबोडिया के पासपोर्ट के लिए इस साल आवेदन किया था और इसी साल उन्हें कंबोडिया की नागरिकता भी दी गई है. कंबोडिया में मैडॉक्स जोली परियोजना के निदेशक स्टीफन बॉगनर कहते हैं कि एंजलीना कंबोडिया से जुड़ाव महसूस करती है. मैडॉक्स जोली संस्था पर्यावरण और वन संरक्षण के लिए काम करती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की गुहार17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को उम्मीद से ज़्यादा राशि19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ब्रैड पिट13 जुलाई, 2005 | मनोरंजन जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | मनोरंजन जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता13 अगस्त, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||