|
भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की गुहार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से अपील की है कि वे पाकिस्तान के भूकंप पीड़ितों के लिए दिल खोलकर आर्थिक सहायता दें. तीन दिन की यात्रा पर पहुँचे कोफ़ी अन्नान शनिवार को पाकिस्तान में मददगार देशों के एक सम्मेलन हिस्सा लेंगे जिसका उद्देश्य साढ़ पाँच अरब डॉलर की रक़म जुटाना है. पाकिस्तान ने पहले ही कहा है कि उसे भूकंप पीड़ितों के लिए जितनी सहायता की ज़रूरत है वह नहीं मिल रही है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति पश्चिमी विकसित देशों पर आरोप लगा चुके हैं कि वे मदद करने में कोताही बरत रहे हैं. कोफ़ी अन्नान ने कहा, "दिल खोलकर मदद करें, अधिक से अधिक मदद करें, अभी कुछ मदद मिली है लेकिन वह काफ़ी नहीं है." पाकिस्तान का कहना है कि अब तक भूकंप से मरने वालों तादाद 73 हज़ार के करीब है जबकि 30 लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब दुनिया को पता चल गया है कि इस भूकंप से कितनी तबाही हुई है. अब उम्मीद की जा रही है कि अन्नान अमीर देशों और औद्योगिक घरानों से अपील करेंगे कि वे सिर्फ़ राहत के काम में ही नहीं, बल्कि पुनर्निर्माण और पुनर्वास के काम में भी सहायता देंगे. अन्नान ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने आगाह किया था कि सर्दी से लोगों की जान जा सकती है और उन्हें तंबुओं की सख़्त ज़रूरत है, लेकिन उसके बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. शनिवार को होने वाली बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और कल्याणकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. एशियाई विकास बैंक ने भी अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान को लगभग पाँच अरब डॉलर की सहायता की ज़रूरत है ताकि राहत के बाद पुनर्वास का काम ठीक ढंग से चल सके. |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||