|
पाकिस्तान को उम्मीद से ज़्यादा राशि | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान को भूकंप राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए दानकर्ता देशों और संगठनों ने माँगी गई राशि से ज़्यादा यानी पाँच अरब चालीस करोड़ डॉलर की रक़म देने का वादा किया है. पाकिस्तान ने पुनर्निर्माण कार्यों के लिए पाँच अरब बीस करोड़ की ज़रूरत बताई थी लेकिन विभिन्न दानकर्ता देशों ने इस्लामाबाद में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उस रक़म से बीस करोड़ डॉलर ज़्यादा देने का वादा किया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने दानकर्ता देशों के इस ऐलान का खुले दिन से स्वागत किया. परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में दानकर्ता देशों ने उन पर भरोसा जताते हुए बड़ी दरियादिली दिखाई है जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे. अन्नान भी पहुँचे भूकंप से हुई तबाही के बाद राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए दी जाने वाली यह सहायता कम ब्याज दरों पर क़र्ज़ के रूप में होगी. सबसे ज़्यादा एक अरब डॉलर की राशि एशियाई विकास बैंक ने देने का वादा किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार इस्लामाबाद में हुए सम्मेलन में 50 दानकर्ता देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में भाग लेने गए संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे उदारता से राहत कार्य में अपना योगदान दें. पाकिस्तान में आठ अक्तूबर को मुख्य रूप से कश्मीर क्षेत्र में आए भूकंप के कारण 73,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. भूकंप के कारण लगभग 30 लाख लोग बेघर हो गए थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ शुक्रवार को कोफ़ी अन्नान को उन इलाक़ों में ले गए जो भूकंप के केंद्र के निकट थे. कोफ़ी अन्नान ने कहा कि इन इलाक़ों का दौरा करने के बाद वे प्रभावित भी हुए हैं और दुःखी भी. उन्होंने कहा, "उन घरों की संख्या को देखकर निराशा हुई जो बिल्कुल नष्ट हो गए हैं लेकिन साथ ही लोगों में जिसतरह के सहयोग की भावना है उसे देखकर मैं प्रभावित भी हुआ हूँ." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत-पाक सहयोग को बढ़ावा दें'18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की गुहार17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आर-पार जाने की तारीख़ें घोषित17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आख़िरकार घर वापसी संभव हुई17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा चौथी जगह भी खुली14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों की पुलिस से भिड़ंत11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||