|
भूकंप पीड़ितों की पुलिस से भिड़ंत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पुलिस ने मुज़फ़्फ़राबाद में प्रदर्शन कर रहे भूकंप पीड़ितों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. प्रदर्शनकारी उन्हें अस्थायी शिविरों से हटाए जाने का विरोध कर रहे थे. पुलिस कार्रवाई में अनेक प्रदर्शनकारियो के घायल होने की ख़बर है. लाठीचार्ज से ग़ुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है. इलाक़े में चार से ज़्यादा लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है. शिविर हटाने का मामला मामला भूकंप पीड़ितों के जलालाबाद गार्डेन्स नामक एक अस्थायी शिविर को हटाए जाने का है. पुलिस का कहना है कि शिविर में साफ़-सफ़ाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को वहाँ से हटाया जाना ज़रूरी हो गया है. पुलिस प्रमुख शाहिद हसन ने कहा, "अस्थायी शिविर इसलिए ख़ाली करने को कहा गया क्योंकि यह शहर के बीचों-बीच बना है. यहाँ सफ़ाई की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है." दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके रहने लिए और कोई दूसरा ठिकाना नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें सैकड़ों भूकंप पीड़ित डायरिया की चपेट में09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मृतकों की संख्या 87 हज़ार के पार'08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस लेकिन हौसले हैं अब भी बुलंद08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है'08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'लोगों को सर्दी से बचाना है प्राथमिकता'06 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||