BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 नवंबर, 2005 को 12:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सैकड़ों भूकंप पीड़ित डायरिया की चपेट में
कई कैंपों में स्थिति बहुत ही ख़राब है
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में अस्थायी शिविरों में रह रहे सैकड़ों भूकंप पीड़ित डायरिया बीमारी की चपेट में हैं.

डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि डायरिया का प्रकोप हैजा के कारण तो नहीं हुआ है.

मुज़फ़्फ़राबाद में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक अधिकारी रैचल लेवी ने कहा, "कल मैंने एक शिविर का दौरा किया. अकेले उस शिविर में ही डायरिया के 55 रोगी हैं."

 कल मैंने एक शिविर का दौरा किया. अकेले उस शिविर में ही डायरिया के 55 रोगी हैं
रैचल लेवी

लेवी ने कहा कि उस तरह के अस्थायी शिविरों की बड़ी संख्या को देखते हुए डायरिया पीड़ितों की संख्या सैकड़ों में होगी.

सहायताकर्मियों के अनुसार अनेक अस्थायी शिविर ऐसे इलाक़ो में हैं जहाँ कि साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.

एक अनुमान के अनुसार पिछले महीने आए भूकंप ने पाकिस्तान में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को बेघर कर दिया है.

आँकड़े

पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भूकंप में 73 हज़ार लोग मारे गए हैं.

हालाँकि दूसरे अंतरराष्ट्रीय सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या इससे भी ज़्यादा है.

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि यथाशीघ्र भूकंप पीड़ितों के रहने की व्यवस्था नहीं की गई तो सर्दियों में हज़ारों लोगों की मौत हो सकती है.

इस बीच भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को दो जगह खोल दिया गया है ताकि भारतीय राहत सामग्री भूकंप पीड़ितों तक पहुँचाई जा सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मृतकों की संख्या 87 हज़ार के पार'
08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
लोगों को एक आशियाने की तलाश
08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'भूकंप में 17 हज़ार बच्चों की मौत'
31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>