BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 नवंबर, 2005 को 08:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कश्मीर का हल हमेशा के लिए हो जाए'
कोफ़ी अन्नान और परवेज़ मुशर्रफ़
मुशर्रफ़ ने अन्नान के साथ सम्मेलन का उदघाटन किया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने आहवान किया है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ विवाद को हमेशा के लिए हल कर दिया जाना चाहिए.

परवेज़ मुशर्रफ़ शनिवार को इस्लामाबाद में अंतरराष्ट्रीय दानकर्ता देशों के एक सम्मेलन का उदघाटन करते हुए बोल रहे थे.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा, "दोनों देशों के पास अब एक अभूतवूर्व मौक़ा है और अगर कश्मीर मुद्दे का समाधान हो जाता है तो यह कश्मीर के लिए भारतीय दान होगा."

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने सहायता पहुँचाई है और कश्मीर में पाँच स्थानों पर नियंत्रण रेखा भी खोली गई है.

दोनों देश कश्मीर मुद्दे पर 1947 से तीन युद्ध लड़ चुके हैं.

सम्मेलन

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार इस्लामाबाद में हो रहे सम्मेलन में 50 देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सम्मेलन में भाग लेने गए संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे उदारता से राहत कार्य में अपना योगदान दें.

पाकिस्तान में आठ अक्तूबर को मुख्य रूप से कश्मीर क्षेत्र में आए भूकंप के कारण 73,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

भूकंप के कारण लगभग 30 लाख लोग बेघर हो गए थे.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ शुक्रवार को कोफ़ी अन्नान को उन इलाक़ों में ले गए जो भूकंप के केंद्र के निकट थे.

कोफ़ी अन्नान ने कहा कि इन इलाक़ों का दौरा करने के बाद वे प्रभावित भी हुए हैं और दुःखी भी.

उन्होंने कहा, "उन घरों की संख्या को देखकर निराशा हुई जो बिल्कुल नष्ट हो गए हैं लेकिन साथ ही लोगों में जिसतरह के सहयोग की भावना है उसे देखकर मैं प्रभावित भी हुआ हूँ".

इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कोफ़ी अन्नान ने सम्मेलन से पहले ऐसे बयान देकर ये कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्थिति की नज़ाकत को समझे.

66'हम अभी भी डरते हैं..'
भूकंप प्रभावित इलाकों में बचे लोगों पर इसका बुरा मानसिक असर पड़ा है.
66आशियाने की तलाश
भूकंप प्रभावित लोग अब परिवार के लिए छत का इंतज़ाम करने में जुटे हैं.
66हौसले हैं बुलंद
जम्मू कश्मीर में भूकंप से तबाही हुई लेकिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी है.
66राहत तो पहुँची है पर..
भूकंप के चार हफ़्ते बाद भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी ज़िले में क्या हैं हालात-
इससे जुड़ी ख़बरें
'भारत-पाक सहयोग को बढ़ावा दें'
18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की गुहार
17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आर-पार जाने की तारीख़ें घोषित
17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आख़िरकार घर वापसी संभव हुई
17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नियंत्रण रेखा चौथी जगह भी खुली
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भूकंप पीड़ितों की पुलिस से भिड़ंत
11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>