|
'कश्मीर का हल हमेशा के लिए हो जाए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने आहवान किया है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ विवाद को हमेशा के लिए हल कर दिया जाना चाहिए. परवेज़ मुशर्रफ़ शनिवार को इस्लामाबाद में अंतरराष्ट्रीय दानकर्ता देशों के एक सम्मेलन का उदघाटन करते हुए बोल रहे थे. परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा, "दोनों देशों के पास अब एक अभूतवूर्व मौक़ा है और अगर कश्मीर मुद्दे का समाधान हो जाता है तो यह कश्मीर के लिए भारतीय दान होगा." ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने सहायता पहुँचाई है और कश्मीर में पाँच स्थानों पर नियंत्रण रेखा भी खोली गई है. दोनों देश कश्मीर मुद्दे पर 1947 से तीन युद्ध लड़ चुके हैं. सम्मेलन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार इस्लामाबाद में हो रहे सम्मेलन में 50 देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में भाग लेने गए संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे उदारता से राहत कार्य में अपना योगदान दें. पाकिस्तान में आठ अक्तूबर को मुख्य रूप से कश्मीर क्षेत्र में आए भूकंप के कारण 73,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. भूकंप के कारण लगभग 30 लाख लोग बेघर हो गए थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ शुक्रवार को कोफ़ी अन्नान को उन इलाक़ों में ले गए जो भूकंप के केंद्र के निकट थे. कोफ़ी अन्नान ने कहा कि इन इलाक़ों का दौरा करने के बाद वे प्रभावित भी हुए हैं और दुःखी भी. उन्होंने कहा, "उन घरों की संख्या को देखकर निराशा हुई जो बिल्कुल नष्ट हो गए हैं लेकिन साथ ही लोगों में जिसतरह के सहयोग की भावना है उसे देखकर मैं प्रभावित भी हुआ हूँ". इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कोफ़ी अन्नान ने सम्मेलन से पहले ऐसे बयान देकर ये कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्थिति की नज़ाकत को समझे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत-पाक सहयोग को बढ़ावा दें'18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की गुहार17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आर-पार जाने की तारीख़ें घोषित17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आख़िरकार घर वापसी संभव हुई17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा चौथी जगह भी खुली14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों की पुलिस से भिड़ंत11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||