BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 नवंबर, 2005 को 08:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नियंत्रण रेखा चौथी जगह भी खुली
नियंत्रण रेखा
कुल पाँच स्थानों पर नियंत्रण रेखा को खोला जाना है
भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा को चौथी जगह से भी खोल दिया है.

भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के बीच खींची हुई नियंत्रण रेखा को भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे पुंछ ज़िले में खोला गया.

इससे पहले तीन स्थानों पर मानवीय सहायता के लिए नियंत्रण रेखा नौसेरी टीटवाल, चकोटी-उड़ी और रावलाकोट-पुंछ, तीन जगह से खोला जा चुका है.

आठ अक्तूबर को आए भयंकर भूकंप से सड़कों को भारी नुक़सान पहुँचा था.

जिस जगह को सोमवार को खोला गया है वह भारतीय प्रशासित कश्मीर के पुंछ ज़िले के मेंडर में है और इस जगह नियंत्रण रेखा खुलने से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के तत्तापानी से संपर्क हो सकेगा.

भारत की ओर से कर्नल दीपक सैनी और और पाकिस्तान की ओर से कर्नल ईदल ने हाथ मिलाकर नियंत्रण रेखा को खोलने की औपचारिकता पूरी की.

भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल डीके बडोला ने सूचना दी है कि भारत पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के भूकंप पीड़ितों के लिए दस ट्रकों में भरकर राहत सामग्री भेज रहा है.

इन ट्रकों में खाने का सामान और टीन की चादरें भेजी गई हैं.

दूसरी ओर पाकिस्तान ने एक ट्रक भर राहत सामग्री भेजी है जिसमें गद्दे और खाद्य सामग्री है.

मानवीय आधार पर भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा को पाँच जगहों से खोलने की सहमति बनी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नियंत्रण रेखा तीसरे स्थान पर खुली
12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एक और जगह खोली गई नियंत्रण रेखा
09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उड़ी में नियंत्रण रेखा खोली गई
09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नियंत्रण रेखा पर हवाई फ़ायरिंग
07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नियंत्रण रेखा सात नवंबर से खुलेगी
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>