BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 अक्तूबर, 2005 को 04:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नियंत्रण रेखा सात नवंबर से खुलेगी
भारतीय अधिकारी
पाकिस्तान में आए भूकंप में 79 हज़ार लोगों के मारे जाने की ख़बर है
भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए कश्मीर में सात नवंबर से नियंत्रण रेखा खोलने पर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच सहमति हो गई है.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों ने बातचीत की. बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को पाँच जगह से खोलने पर सहमत हो गए हैं.

कहाँ खुलेगी नियंत्रण रेखा
नौसेरी-टीटवाल
चकोटी-उड़ी
हाजीपुर-उड़ी
रावलकोट-पुँछ
तत्तापानी-मेंधार

नियंत्रण रेखा नौसेरी-टीटवाल,चकोटी-उड़ी,हाजीपुर-उड़ी,रावलकोट-पुँछ और तत्तापानी-मेंधार पर खोली जाएगी.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा पार करने के लिए वही नियम लागू होंगे जो श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा के लिए लागू किए गए हैं.

दोनों ओर राहत सामग्री भेजी जा सकेगी लेकिन सड़कों को हुए नुक़सान के चलते लोग सिर्फ़ पैदल जा सकेगें.

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा कितने समय तक खोली जाएगी इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है.

बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास ने बताया कि शाम को बातचीत कुछ देर के लिए रोक दी गई थी और आशंका जताई जा रही थी कि दिल्ली में हुए धमाकों के चलते बातचीत विफल न हो जाए.

लेकिन पाकिस्तान द्वारा हमले की निंदा किए जाने के बाद बातचीत दोबारा शुरू हो गई.

सहायता

वैसे भारत ने पाकिस्तान के भूकंप पीड़ितों के लिए ढाई करोड़ डॉलर यानी 112 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है.

भूकंप के बाद नियंत्रण रेखा खोलने की मांग उठी थी

इसके पहले भारत ने विमानों के ज़रिए पाकिस्तान राहत सामग्री पहुँचाई थी.

आठ अक्तूबर को आए भूकंप के बाद दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की यह पहली औपचारिक बैठक थी.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए कश्मीर में नियंत्रण रेखा को खोलने की पेशकश की थी जिसका भारत ने स्वागत किया था.

भारत ने तीन जगह पर राहत केंद शुरु करने और पाकिस्तान ने पाँच जगह पर लोगों की आवाजाही की अनुमति देने की पेशकश की थी.

भारतीय दल का नेतृत्व भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारी दिलीप सिन्हा कर रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहत कार्यों पर पैसे की कमी की मार
28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
राहत कार्यों पर पैसे की कमी की मार
28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत ढाई करोड़ डॉलर की सहायता देगा
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सिखों का दल मदद करने पहुँचा
26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नियंत्रण रेखा के पास राहत शिविर तैयार
24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नियंत्रण रेखा खोलने का प्रस्ताव
22 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>