|
राहत कार्यों पर पैसे की कमी की मार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने आगाह किया है कि पैसे की कमी के चलते पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित इलाक़ों में काम कर रहे हेलिकॉप्टर एक हफ़्ते के अंदर काम करना बंद कर देंगे. अधिकारियों ने कहा कि अगर 25 करोड़ डॉलर का इंतज़ाम नहीं हुआ तो राहत कार्य रोकने पड़ेगें. सर्दी का मौसम आने को है और पर्वतीय इलाक़ों में तीस लाख से ज़्यादा लोगों के पास सर छुपाने को जगह नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भूकंप पीड़ितों के लिए तीन करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि जारी करने की घोषणा की है. यह धनराशि आठ अक्तूबर को आए भूकंप में नष्ट हुए मकानों के पुनर्निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी. इस राशि को भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित सरहदी सूबे और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में ख़र्च किया जाएगा. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने इस बात पर चिंता जताई है कि दूरदराज़ के अनेक लोगों तक राहत नहीं पहुँच रही है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने वादा किया कि जिन लोगों के पास सिर छुपाने की जगह नहीं है, उन्हें दो सप्ताह के अंदर टैंट उपलब्ध कराए जाएंगे. भारत ने भी गुरुवार को ढाई करोड़ डॉलर देने की पेशकश की. पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार भूकंप से हुई तबाही में मारे गए लोगों की संख्या 79 हज़ार से अधिक हो गई है. भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए आर्थिक मदद देने वाली सरकारों और संगठनों ने जिनेवा में हुए एक सम्मेलन में 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने का वादा किया. संयुक्त राष्ट्र ने भूकंप के पीड़ितों की सहायता के लिए दान राशि को 30 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर लगभग दोगुना करने की अपील की थी. अधिकारियों का कहना है कि ज़रूरत के मुक़ाबले केवल 12.5 प्रतिशत धन-राशि ही मिल पाई है. अगले तीन से पाँच हफ़्ते में प्रभावित क्षेत्र में बर्फ़ गिर सकती है और ख़राब मौसम के कारण हेलिकॉप्टरों से दी जा रही मदद में पहले ही रुकावट पैदा हो गई है. अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस और रेड क्रिसेंट ने भी अपनी अपील की राशि दोगुनी करके 11 करोड़ 70 लाख डॉलर के लिए कर दी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ढाई करोड़ डॉलर की सहायता देगा27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मदद देने में अमीर देशों ने कोताही बरती'26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस '...वरना समाज का एक बड़ा हिस्सा अपंग दिखेगा'19 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीर में भूकंप के ताज़ा झटके19 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस सीमा रेखा पर सहमति का स्वागत19 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप से बचे लोगों के सामने नई चुनौती18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||