BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 अक्तूबर, 2005 को 12:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ढाई करोड़ डॉलर की सहायता देगा
पाकिस्तान में भूकंप प्रभावितों के लिए पहुँची भारतीय सामग्री
भारत ने पाकिस्तान को पहले भी राहत सामग्री उपलब्ध कराई है
भारत ने पाकिस्तान के भूकंप पीड़ितों के लिए ढाई करोड़ डॉलर यानी 112 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है.

भारत के कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने जिनेवा में दानदाताओं के एक सम्मेलन में इसकी घोषणा की.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि इस पहल का अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वागत किया है.

उनका कहना था कि भारत ने इस राशि को राहत, मकानों और ढांचागत निर्माण में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है.

ऑस्कर फर्नांडिस दानदाताओं के सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए हुए हैं.

इसके पहले भारत ने विमानों के जरिए पाकिस्तान राहत सामग्री पहुँचाई थी. पाकिस्तान ने इस सहायता के लिए भारत का आभार व्यक्त किया था.

भारत की इस सहायता में टैंट, दवाइयाँ और अन्य राहत सामग्री शामिल थी.

अधिकारियों के अनुसार इससे पहले बाढ़ के प्रभावितों के लिए भी मदद पाकिस्तान भेजी गई थी.

भारत ने पाकिस्तान को हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराने की पेशकश की थी लेकिन पाकिस्तान ने यह पेशकश स्वीकार नहीं की थी.

इससे पहले पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर राहतकार्य करने के प्रस्ताव को भी ख़ारिज कर दिया था.

अंतरराष्ट्रीय अपील

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने भूकंप के पीड़ितों की सहायता के लिए दान राशि को 30 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर लगभग दोगुना करने की अपील की थी.

सम्मेलन कहा गया कि यदि भारी मात्रा में तत्काल मदद न दी गई तो लाखों लोग मर सकते हैं.

पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार भूकंप से मारे जाने वाले लोगों की ताज़ा संख्या 79 हज़ार है.

अधिकारियों का कहना है कि ज़रूरत के मुकाबले केवल 12.5 प्रतिशत धन-राशि ही मिल पाई है.

अगले तीन से पाँच हफ़्ते में प्रभावित क्षेत्र में बर्फ़ गिर सकती है और ख़राब मौसम के कारण हेलिकॉप्टरों से दी जा रही मदद में पहले ही रुकावट पैदा हो गई है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान का कहना था,"त्रासदी इतनी भयावह है कि हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. हज़ारों लोग मारे गए हैं, 70 हज़ार घायल हैं और तीस हज़ार वर्ग किलोमीटर का इलाक़ा तबाह हो गया है."

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस और रेड क्रिसेंट ने भी अपनी अपील की राशि दोगुनी करके 11 करोड़ 70 लाख डॉलर के लिए कर दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भूकंप पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मदद
26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
राहत राशि दोगुनी करने की अपील
26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
राहत बहुत कम, बहुत धीरे
11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री ने 500 करोड़ रुपए और दिए
11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजेगा
09 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर
09 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>