|
श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार को आए भीषण भूकंप के बाद सरकार ने श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. श्रीनगर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी एस श्रीरामलू ने बीबीसी को बताया कि जब तक पूरा मार्ग ठीक नहीं हो जाता बस सेवा स्थगित रहेगी. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष सात अप्रैल को श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद और मुज़फ़्फ़राबाद-श्रीनगर बस सेवा शुरु की गई थी. नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के कश्मीरों को जोड़ने वाली इस सेवा की शुरुआत दोनों देशों के बीच चल रही संबंध सुधारने की कोशिशों के तहत की गई थी. इसका दोनों ओर, ख़ासकर कश्मीर में स्वागत किया गया था. नुक़सान शनिवार को पाकिस्तान और भारत में तबाही मचाने वाले भूकंप का केंद्र मुज़फ़्फ़राबाद ही था.
इस भूकंप से मुज़फ़्फ़राबाद में भारी नुक़सान पहुँचा है. जैसी कि ख़बरें हैं श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद जाने वाली बस से गए जम्मू के एक यात्री की इस भूकंप में मौत भी हो गई है. ख़बरें हैं कि नियंत्रण रेखा पर कमान पोस्ट पर बना अमन सेतु का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. उल्लेखननीय है कि इसी सेतु से होकर बसें नियंत्रण रेखा पार करती है. हालांकि भूकंप आने के बाद से चर्चा चल रही थी कि बस सेवा जारी रहेगी या नहीं लेकिन दोनों ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रामलू ने स्पष्ट किया है कि दोनों ओर की स्थिति सामान्य होने तक ही बस सेवा स्थगित की गई है. उन्होंने कहा है कि इसे बस सेवा बंद किए जाने की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि इस बस सेवा की सफलता के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच दो और मार्गों पर बस चलाने की बात चल रही है और श्रीनगर मुज़फ़्फ़राबाद मार्ग पर ट्रकों के आने जाने की इजाज़त देने पर विचार चल रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||