|
बस सेवा का अंतरराष्ट्रीय स्वागत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ़ के कश्मीर के बीच सड़क संपर्क बहाल करने पर सहमति का अमरीका और ब्रिटेन ने स्वागत किया है. अमरीकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने इसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क़रार दिया है. दूसरी ओर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि इस फ़ैसले से उन्हें खासी प्रसन्नता हुई है. स्ट्रॉ ने एक बयान में कहा है कि श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा से दशकों से जुदा रहे परिवार मिल सकेंगे. इससे नियंत्रण रेखा के दोनों ओर रहने वाले कश्मीरियों की ज़िदगी में वास्तविक रूप से बदलाव आएगा. स्ट्रॉ ने कहा है कि वो भारत और पाकिस्तान के इस दिशा में किए प्रयासों की प्रशंसा करते हैं. अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि इससे लोगों को बेहतर संपर्क का मौक़ा मिलेगा जिससे सहयोग बढ़ेगा. प्रवक्ता ने कहा,'' अमरीका उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत में और प्रगति होगी. हम अपने दोनों मित्रों को अपने पुराने मतभेदों को भुलाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.'' समझौता बस समझौते के तहत श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवा शुरु हो जाएगी. दोनों देशों के संबंधों में सुधार की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है. भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी से मुलाक़ात के बाद इस समझौते की पुष्टि की गई. पाकिस्तान विदेश मंत्री कसूरी ने बताया कि श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवा इसी साल सात अप्रैल से शुरू की जाएगी. विवादित कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच यह पहला सीधा ज़मीनी संपर्क होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||