BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 अक्तूबर, 2005 को 05:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रधानमंत्री ने 500 करोड़ रुपए और दिए
मनमोहन सिंह जम्मू कश्मीर के दौरे पर
भूकंप से जम्मू कश्मीर के कई इलाक़ों में भारी तबाही हुई है
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को जम्मू कश्मीर के भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया.

प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के भूकंप प्रभावित इलाक़ों के लिए 500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की है.

केंद्र सरकार इसके पहले जम्मू कश्मीर के लिए 142 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा कर चुकी है.

प्रधानमंत्री ने उड़ी में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पीड़ित लोगों की पूरी मदद करेगी और कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

उनका कहना था कि जो बच्चे यतीम हो गए है, उनकी पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि हम सब मिलकर इस मुसीबत से उबर जाने में कामयाब होंगे.

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया था.

मृतकों की बढ़ती संख्या

जम्मू कश्मीर में भूकंप से अब तक 1300 लोग मारे जा चुके हैं. इसमें सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान भी बड़ी संख्या में शामिल हैं.

 केंद्र और राज्य सरकार पीड़ित लोगों की पूरी मदद करेगी और कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. हम सब मिलकर इस मुसीबत से उबर जाने में कामयाब होंगे
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

सबसे ज़्यादा तबाही तंगधार कस्बे में हुई है. तंगधार में 350 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

तंगधार पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से मात्र 15 किलोमीटर दूर है जबकि श्रीनगर से 175 किलोमीटर दूर स्थित है.

गृह मंत्रालय का कहना है कि भूकंप के कारण बंद हुआ श्रीनगर-उड़ी और श्रीनगर-तंगधार मार्ग अब खुल गया है.

सेना के मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमें भूकंप प्रभावित इलाक़ों में काम कर रही हैं.

सेना ने जम्मू कश्मीर के भूकंप प्रभावित इलाक़ों में बचाव और राहत कार्यों के लिए एक आपदा प्रबंधन केंद्र स्थापित किया है.

वायुसेना ने इस काम के लिए कुल 11 हेलिकॉप्टर और विमान लगाए हैं जो जम्मू, श्रीनगर, चंडीगड़ और पठानकोट से उड़ान भर रहे हैं.

66पहली और अंतिम यात्रा
बस के ज़रिए मुज़फ़्फ़राबाद गए पहले हिंदु परिवार के लिए ये सफ़र दर्दनाक रहा.
66बालाकोट बना कब्रिस्तान
भूकंप की सबसे बुरी मार झेलने वाले बालाकोट क़स्बे से आँखों देखा हाल.
66भूकंपः वीडियो तस्वीरें
दक्षिण एशिया में आए भूकंप से प्रभावित इलाक़ों की वीडियो तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>