BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 अक्तूबर, 2005 को 08:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुछ इलाक़ों से संपर्क अब भी नहीं
बारामुला का एक गाँव
सेना के अनुसार जहाँ से संपर्क नहीं हो पाया है वहाँ यथाशीघ्र पहुँचने की कोशिश की जा रही है
भारतीय सेना ने भूकंप से हुई तबाही के बाद राहत का कार्य रविवार सुबह फिर शुरू कर दिया और ऐसे इलाकों की सड़कों को ठीक करने में जुट गई है जहाँ से संपर्क पूरी तरह टूट गया था.

सेना ने कहा है कि कुछ ऐसे इलाक़े हैं जहाँ से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो रहा है और वहाँ नागरिकों के अलावा सेना के कई जवान भी फँसे हो सकते हैं.

सेना के प्रवक्ता कर्नल हेमंत जुनेजा ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि सेना के ऑपरेशन इमदाद के तहत जवान पूरी तरह जुटे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि कश्मीर के उड़ी क्षेत्र में कम से कम छह टेलीफ़ोन लाइनें लगाई गई हैं जिससे कि बाक़ी दुनिया से उसका संपर्क क़ायम हो सके.

लोगों को इन लाइनों पर मुफ़्त एसटीडी सेवा भी मुहैया कराई गई है.

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से सेना के बुलडोज़र एक बार फिर काम में जुट गए हैं और गाँवों और दूरस्थ इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं.

कर्नल जुनेजा ने बताया कि सेना ने मोबाइल टेक्नीकल टीम को भी संपर्क स्थापित करवाने के काम में लगाया है.

सहायता

सेना की ओर से जम्मू कश्मीर के भूकंप पीड़ित इलाकों में अब तक 100 टन खाद्य सामग्री भेजी गई है.

सेना का बचाव कार्य
सेना ने भूकंप के तुरंत बाद ही राहत कार्य शुरु कर दिए थे

इसके अलावा बेघर-बार हुए लोगों के लिए एक हज़ार टेंट भेजे गए हैं और उनके लिए पीने के पानी का इंतज़ाम किया गया है.

कर्नल जुनेजा ने माना कि अभी भी कुछ इलाक़े हैं जहाँ संपर्क क़ायम नहीं हो सका है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सेना के कुछ जवान अभी भी फँसे हुए हैं हालाँकि यह बताना संभव नहीं है कि कितने जवान फँसे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक सेना के 38 जवानों की मौत हो चुकी है और 50 घायल हैं.

सरकारी आँकड़ों के हिसाब से भारतीय कश्मीर में अब तक 302 मौतों की पुष्टि हो चुकी है और 782 घायल हुए हैं.

कोई ढाई हज़ार मकान शनिवार को आए भूकंप में तबाह हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>