|
दक्षिण एशिया में भूकंप से 1800 लोग मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के कई इलाक़ों में शनिवार सुबह आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 1800 लोगों के हताहत होने की आशंका है. वरिष्ठ पत्रकार रहीमुल्ला यूसुफ़ज़ई ने बताया है कि पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में ही 1133 लोग मारे गए हैं. इसमें प्रांत के मनसेरा ज़िले के एक स्कूल में पढ़नी वाली 250 बच्चियाँ भी शामिल हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाली क़रीब 500 बच्चियाँ घायल भी हुई हैं. इसके अलावा पास के एक स्कूल में भी 50 बच्चियाँ मारी गई हैं. अभी तक उनकी लाशें नहीं निकाली जा सकी हैं. ऐबटाबाद समेत कई ज़िलों में भी लोगों के मारे जाने का समाचार है. लेकिन भूकंप का केंद्र पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के दक्षिण में 80 किलोमीटर दूर बताया गया है इसलिए इस भूकंप से सबसे ज़्यादा पाकिस्तान ही प्रभावित हुआ है. बचाव कार्य भारत प्रशासित कश्मीर में भूकंप से कम से कम 250 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने बताया, " कुछ देर के लिए तो दिखाई ही नहीं दे रहा था, एक आदमी को निकालने के लिए हमें उसकी टाँगे काटनी पड़ी." उधर अँधेरा हो जाने के कारण पाकिस्तान में दवाएँ ले जा रहे हेलीकॉप्टर अब कल सुबह फिर से काम शुरू करेंगे.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बचाव कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि ये देश के लिए परीक्षा की घड़ी है. स्थानीय अस्पतालों को भी आपातकाल स्थितियों से निपटने के लिए सतर्क कर दिया गया है. भूस्खलन के चलते कई सड़क मार्ग अवरुध हो गए हैं और टेलीफ़ोन लाइनें भी काम नहीं कर रहीं. ऑक्सफ़ैम के बेन फ़िलिप्स ने बीबीसी को बताया कि राहत संगठनों की बैठक हो रही है और मदद पहुँचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान सरकार से बात हो रही है. यूरोपीय संघ ने भी पाकिस्तान को मदद देने की बात कही है. ब्रिटेन 60 सदस्यीय दल पाकिस्तान भेज रहा है. तीव्रता
अमरीकी भूविज्ञान सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था और रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 7.6 थी. जापानी मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 बताई है. समाचार एजेंसियों के अनुसार सुबह लगभग नौ बजे जब झटके महसूस हुए तो तीनों देशों के कई शहरों में अफ़रा-तफ़री मच गई. भारत में राजधानी दिल्ली, देहरादून, जयपुर, लुधियाना, चंडीगढ़, पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, क्वेटा और अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में भी झटके महसूस हुए. पाकिस्तान मौसम विभाग के एक अधिकारी मौहम्मद हनीफ़ ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हम कह सकते हैं कि यह इस्लामाबाद में आए शक्तिशाली भूकंपों से एक है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||