BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 दिसंबर, 2004 को 12:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोर्ट ब्लेयर में पानी सबसे बड़ी चुनौती

पोर्ट ब्लेयर
पानी के केवल 13 टैंकरों से एक लाख से भी अधिक लोगों की ज़रूरत पूरी की जा रही है
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में पीने के पानी की बेहद किल्लत है.

सरकारी तौर पर इस केंद्र शासित प्रदेश में समुद्री तूफ़ान के कारण मरनेवालों की संख्या 700 से अधिक बताई जा रही है और लगभग 10,000 लोग लापता हैं.

प्रशासन का कहना है कि वह भरसक प्रयास कर रहा है कि महामारी फैलने से रोका जा सके.

पीने के पानी की कमी के कारण शहर में पानी के टैंकरों पर पानी के लिए धक्का-मुक्की हो रही है.

दूकानों और होटलों में पानी पाँच गुना अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है.

सैनिक इलाक़ों में भी पानी के वितरण पर नियंत्रण लागू कर दिया गया है.

पर्यावरणवादियों का कहना है कि जब तक यहाँ पानी की समस्या हल नहीं होती तब तक महामारी का ख़तरा बना रहेगा.

चुनौती

पोर्ट ब्लेयर
बचकर आनेवालों को अभी शरणार्थी बनकर रहना पड़ रहा है

पोर्टब्लेयर में एक लाख से भी अधिक लोग रहते हैं मगर केवल 13 पानी के टैंकरों से उनको पानी दे पाना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है.

शहर के निवासियों के अलावा गाँवों से आए 6,000 शरणार्थियों के लिए भी पानी की आवश्यकता होने के कारण समस्या और बड़ी हो गई है.

दरअसल रविवार के सूनामी तूफ़ान के कारण शहर को पानी की आपूर्ति करनेवाली 14 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन टूट गई है और तेज़ लहरों के कारण उनकी मरम्मत में और समस्या आ रही है.

एक मुश्किल और है कि मज़दूर ऊँची जगहों पर चले गए हैं और काम पर वापस आने के लिए तैयार नहीं हो रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>