BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 अक्तूबर, 2005 को 11:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू कश्मीर में भूकंप से 300 की मौत
श्रीनगर
भूकंप के झटके पूर उत्तर भारत में महसूस किए गए
भारत के सूचना प्रसारण मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में आए भूकंप में 300 लोगों की मौत हो गई है जबकि पंजाब में दो लोगों की जान गई है.

जयपाल रेड्डी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर को 100 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई है.

उन्होंने कहा कि पंजाब ने सहायता की माँग नहीं की है.

जम्मू कश्मीर राज्य में अधिकतर लोगों की मौत नियंत्रण रेखा के नज़दीक उड़ी इलाक़े में हुई हैं.

जम्मू कश्मीर राज्य के बारामूला, कूपवाड़ा और पुँछ ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं और 600 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है.

अधिकारियों के अनुसार उड़ी के 80 फ़ीसदी मकान या तो तबाह हो गए हैं या फिर उनको भारी नुक़सान पहुँचा है.

सेना के एक प्रवक्ता का कहना था कि मरने वालों में 15 सैनिक भी हैं.

सेना के प्रवक्ता कर्नल जुनेजा ने बीबीसी को बताया कि प्रभावित इलाक़ों में राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

उनका कहना था कि उड़ी के इलाक़े में 400 तिरपाल भेजे हैं जहाँ बड़ी संख्या में लोगों बेघर हो गए हैं.

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 आंकी गई है.

भूंकप के झटके दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्म्-कश्मीर में महसूस किए गए.

श्रीनगर में दहशत

बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के अनुसार भकूंप के कारण श्रीनगर, बारामूला और उड़ी ज़िलों में लोग मारे गए हैं.

जम्मू में बच्चों में दहशत
जम्मू में भी भूकंप से दहशत फैल गई

भूकंप के कारण लोगों के घर बुरी तरह हिल गए. जिसके कारण लोग घरों से निकलकर भाग खड़े हुए. बड़ी संख्या में घरों में दरारें पड़ने की ख़बरें आ रही हैं.

श्रीनगर के पुलिस आयुक्त असगर सामून ने बताया कि समूचे प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

श्रीनगर स्थित हरीसिंह अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार वहाँ भूकंप से उत्पन्न दहशत से प्रभावित लोग आ रहे हैं.

वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं में भगदड़

जम्मू से हमारी संवाददाता बीनू जोशी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जाम लग गया.

कश्मीर में भूकंप का क़हर
कश्मीर में लोगों ने दुआएँ मांगी

जम्मू से भी आठ लोगों की मौत की ख़बर है. वहाँ बिजली और संचार व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.

इन दिनों नवरात्र चल रहा है और वैष्णोदेवी जानेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. भूकंप के कारण में थोड़ी देर उनमें भी दहशत फैल गई थी.

ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि राजौरी, पुंछ और डोडा ज़िलों के दूरदराज़ के इलाक़ों में कुछ मकानों को क्षति पहुँची है.

आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय

गृह मंत्रालय ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया है.

दिल्ली के आसपास बहुमंजिला इमारतों में भूकंप के झटकों के कारण दहशत फैल गई थी.

दिल्ली के नज़दीक गुडगांव, नोएडा और गाज़ियाबाद स्थित इन बहुमंज़िला इमारतों से लोग घरों से बाहर निकल आए.

भूकंप शक्तिशाली था और कुछ सेकंड तक चला जिसकी वजह से घरों से बाहर निकले लोग दोबारा अपने घरों में घुसने से हिचकिचा रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>