|
पाकिस्तान में मृतक संख्या 20 हज़ार के पार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में शनिवार को आए भूकंप में मृतकों की संख्या बीस हज़ार के पार हो गई है और लगभग 42 हज़ार घायल हुए हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने रविवार को अब भी ऐसे इलाक़े हैं जहाँ राहतकर्मियों को पहुँच पाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है. पत्रकार एहतेशाम उल हक़ ने बताया है कि शाम को इस्लामाबाद में हुई कैबिनेट की बैठक में मदद राशि एक अरब रुपए से बढ़ाकर पाँच अरब रुपए कर दी गई है. मरने वालों को एक लाख का मुआवज़ा और घायलों को पचास हज़ार रुपए दिए जाएँगे. एहतेशाम उल हक़ ने बताया है कि मारे गए लोगों के सम्मान में तीन दिन के शोक की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा ये फ़ैसला भी लिया गया कि कैबिनेट की बैठक रोज़ाना होगी. बीबीसी संवाददाता ने बालाकोट का दौरा करने के बाद बताया कि 40 हज़ार लोगों की आबादी वाला ये इलाक़ा पूरी तरह तबाह हो गया है. तबाही बालाकोट पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में आता है.यह पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद से कुछ ही दूरी पर है. भूकंप का केंद्र मुज़फ़्फ़राबाद के नज़दीक ही था. इससे पहले पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा था कि मृतकों की सबसे ज़्यादा संख्या पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में, फिर सूबा सरहद, पंजाब और उसके बाद उत्तरी कबायली इलाक़े में है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में वरिष्ठ अधिकारी तारिक़ महमूद ने आशंका जताई है कि यहाँ 30 हज़ार लोगों के मारे जाने का डर है. भूकंप में लगभग 400 स्कूली बच्चियाँ और सेना के कई जवान भी मारे गए हैं. संवाददाता रहीमुल्ला यूसुफ़ज़ई के अनुसार सूबा सरहद में ही 1660 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. भारत में भी जम्मू-कश्मीर राज्य में भूकंप से 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. इस बीच कई देशों ने राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए राशि और चिकित्सा दल भेजने शुरू कर दिए हैं. दिन में नौ बज कर 20 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद के पास था, और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 थी. बचाव कार्यों में दिक्कत अब स्पष्ट हो गया है कि भूकंप से सबसे ज़्यादा तबाही पाकिस्तान में हुई, लेकिन इसके झटके पूरे उत्तर भारत के अलावा अफ़ग़ानिस्तान में भी महसूस किए गए. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान का कहना था कि बारिश और कई इलाक़ो के कट जाने के कारण राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है. उनके अनुसार शनिवार को 15 हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल के बावजूद जिन इलाक़ों में पहुँचा नहीं जा सका था, रविवार को 20 से 25 हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल से वहाँ पहुँचने की कोशिश की जाएगी. भूस्खलन के कारण पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में राहत और बचाव दलों को प्रभावित इलाक़ों में पहुँचाने में मुश्किलें आ रही हैं. इस कारण अधिकारियों के लिए यहाँ हताहतों की संख्या के बारे में भी सटीक अनुमान लगा पाना संभव नहीं हो रहा है. हालाँकि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक हज़ार से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 200 सैनिकों के मारे जाने की भी ख़बर हैं. भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित पाकिस्तान को पड़ोसी भारत समेत कई देशों ने सहायता की पेशकश की है. नक्शे पर भूकंप प्रभावित इलाक़े:-
|
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||