|
जम्मू-कश्मीर में 650 मारे गए, 900 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी और रक्षामंत्री प्रणव मुखर्जी जम्मू कश्मीर के भूकंप पीड़ित इलाक़ों का दौरा किया है. प्रणव मुखर्जी के अनुसार भूकंप में जम्मू कश्मीर में कम से कम 650 लोग मारे गए हैं और 900 से अधिक घायल हुए हैं. इस दौरे के बाद उन्होंने सोनिया गाँधी की उपस्थिति में राहत कार्यों के लिए केंद्रीय राहत आपदा कोष से 42 करोड़ रुपए और देने की घोषणा की है. सेना की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से राहत कार्यों के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. दोनों नेताओं ने रविवार को श्रीनगर में अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा और इसके बाद भूकंप प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. दौरे के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए रक्षामंत्री मुखर्जी ने बताया कि 42 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता सौ करोड़ रुपयों की सहायता के अतिरिक्त है जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहले कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि चूंकि सेना का मुख्य अस्पताल भूकंप में नष्ट हो गया है इसलिए सेना ने एक अस्थाई अस्पताल बनवाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ग़ुलामनबी आज़ाद आगामी कुछ दिनों तक वे श्रीनगर में ही रहेंगे. पाकिस्तान को सहायता रक्षामंत्री प्रणव मुखर्जी के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से फ़ोन पर बात की है और उन्हें भारत की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारत के सैन्य अधिकारी सीमापार के अधिकारियों से संपर्क पर हैं और सेना ने भी सीमापार हर तरह की सहायता देने का प्रस्ताव किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||