|
राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में शनिवार को आए भीषण भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या 20 हज़ार से ज़्यादा हो गई है और सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने यह संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. प्रवक्ता ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य पूरी तेज़ी से किए जा रहे हैं और कुछ ऐसे स्थान हैं जहाँ पहुँचने में दिक्कत आ रही है. ग़ौरतलब है कि इस भूकंप से सबसे ज़्यादा पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का इलाक़ा प्रभावित हुआ है. वहाँ अधिकारियों ने कहा है कि बहुत से क़स्बे और गाँव पूरी तरह तबाह हो गए हैं. सड़कें जाम पड़ी हैं, बिजली और टेलीफ़ोन लाइनें भी तबाह हो गई हैं. रिक्टर पैमाने पर 7.6 की तीव्रताव वाले इस भूकंप का केंद्र मुज़फ़्फ़राबाद के नज़दीक ही था. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद पहुँचे एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वहाँ का नज़ारा दिल दहला देने वाला है. संवाददाता का कहना है कि वहाँ के क्रिकेट मैदान को राहत कार्यों के मुख्य केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. उस मैदान में सैकड़ों लोग स्ट्रैचरों पर लिटाए गए हैं और वे हेलीकॉप्टरों का इंतज़ार कर रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए इस्लामाबाद ले जाया जाएगा. संवाददाता ने कहा कि मुज़फ़्फ़राबाद का एक नज़दीकी शहर बालाकोट पूरी तरह तबाह हो गया है और आसपास के क़स्बों और गाँवों में वे बाज़ार और ऊँचे स्थानों पर बसे घर भी तबाह हो गए हैं. राहत कार्य पाकिस्तानी सेना ने घायलों को इलाज मुहैया कराने और राहत सामग्री पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टर लगाए हैं लेकिन राहत कार्य भारी बारिश की वजह से प्रभावित हो रहे हैं. भारी बारिश की वजह से मलबे को हटाना मुश्किल हो रहा है. इस्लामाबाद में जो दो अपार्टमेंट की इमारतें गिर गई थीं उनमें से अस्सी लोगों को जीवित निकाला गया है. वहाँ बहुत से लोग दिन-रात राहत कार्यों में लगे हैं. इस बीच ब्रिटेन का एक विशेषज्ञ दल इस्लामाबाद पहुँच गया है. संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा कि उनका विशेषज्ञ बचाव दल राहत कार्यों में मदद के लिए पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||