|
भारत पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश सचिव श्याम सरन ने कहा है कि पाकिस्तान में भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए भारत से एक विमान मंगलवार शाम पाकिस्तान के लिए रवाना होगा. इस विमान में कंबल, टेंट और खाद्य सामग्री भेजी जाएगी. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अज़ीज़ अहमद खान और भारत के विदेश सचिव ने शाम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. पाकिस्तान के विदेश सचिव ने शाम को पड़ोसी देशों की बुलाई थी जिसमें उन्होंने देश की ज़रूरतों के बारे में बताया. भारत ने और मदद देने की भी पेशकश की है. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशरर्फ़ ने मदद करने की भारत की पेशकश पर कहा था कि इससे भावनात्मक मुद्दा जुड़ा हुआ है. पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शनिवार को आए भयंकर भूकंप से हुई तबाही में मदद के लिए अपील कर रहा है. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को इस आपदा की घड़ी में दवाइयाँ, टैंट, कंबल और पीड़ितों तक पहुँचने के लिए और हेलीकॉप्टरों की ज़रूरत है. परवेज़ मुशर्रफ़ ने देशवासियों से अपील की कि मुश्किल की इस घड़ी में एकजुटता से काम लें. शनिवार को आए भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या लगभग 25 हज़ार है और 40 हज़ार से ज़्यादा घायल हैं. सबसे ज़्यादा पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के इलाक़े प्रभावित हुए हैं और पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत का बालाकोट इलाक़ा तो पूरी तरह तबाह हो गया है. भारत प्रशासित कश्मीर में भी बड़ी तबाही हुई है और वहाँ 865 लोगों की जान चली गई है और कई गाँव तबाह हो गए हैं. तंगधार में 350 से ज़्यादा लोग और कूपवाड़ा में ही ढाई सौ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. अभी बहुत से ऐसे इलाक़े हैं जहाँ राहतकर्मी पहुँचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं इसलिए प्रभावित इलाक़ों में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||