BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 अक्तूबर, 2005 को 12:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत पाकिस्तान को राहत सामग्री भेजेगा
पाकिस्तान में भूकंप से तबाही हुई है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने पहले भारत से मदद लेने में हिचकिचाहट दिखाई थी
भारत के विदेश सचिव श्याम सरन ने कहा है कि पाकिस्तान में भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए भारत से एक विमान मंगलवार शाम पाकिस्तान के लिए रवाना होगा.

इस विमान में कंबल, टेंट और खाद्य सामग्री भेजी जाएगी.

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अज़ीज़ अहमद खान और भारत के विदेश सचिव ने शाम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी.

पाकिस्तान के विदेश सचिव ने शाम को पड़ोसी देशों की बुलाई थी जिसमें उन्होंने देश की ज़रूरतों के बारे में बताया.

भारत ने और मदद देने की भी पेशकश की है.

इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशरर्फ़ ने मदद करने की भारत की पेशकश पर कहा था कि इससे भावनात्मक मुद्दा जुड़ा हुआ है.

पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शनिवार को आए भयंकर भूकंप से हुई तबाही में मदद के लिए अपील कर रहा है.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को इस आपदा की घड़ी में दवाइयाँ, टैंट, कंबल और पीड़ितों तक पहुँचने के लिए और हेलीकॉप्टरों की ज़रूरत है.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने देशवासियों से अपील की कि मुश्किल की इस घड़ी में एकजुटता से काम लें.

शनिवार को आए भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या लगभग 25 हज़ार है और 40 हज़ार से ज़्यादा घायल हैं.

सबसे ज़्यादा पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के इलाक़े प्रभावित हुए हैं और पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत का बालाकोट इलाक़ा तो पूरी तरह तबाह हो गया है.

भारत प्रशासित कश्मीर में भी बड़ी तबाही हुई है और वहाँ 865 लोगों की जान चली गई है और कई गाँव तबाह हो गए हैं.

तंगधार में 350 से ज़्यादा लोग और कूपवाड़ा में ही ढाई सौ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

अभी बहुत से ऐसे इलाक़े हैं जहाँ राहतकर्मी पहुँचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं इसलिए प्रभावित इलाक़ों में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>