BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 अक्तूबर, 2005 को 04:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में भूकंप के ताज़ा झटके
भूकंप की तबाही के बाद
अभी पिछली तबाही से नहीं उबरे हैं
पाकिस्तान में मंगलवार और बुधवार की रात को कुछ स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालाँकि इन ताज़ा झटकों से जानमाल के नुक़सान की ख़बर नहीं है.

इसी तरह भारत प्रशासित कश्मीर में मंगलवार की रात और बुधवार को तड़के भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में बीबीसी संवाददाता ऐजाज़ मेहर ने बताया है कि भूकंप के झटकों की वजह से लोग जाग गए और डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.

आठ अक्तूबर को आए भूकंप में तबाह हुई इमारतों का मलबा खिसक गया और कुछ स्थानों पर तो सड़कों पर आ गया.

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अध्यक्ष क़मर ज़माँ ने बीबीसी को बताया कि सबसे गंभीर झटका स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर छियालिस मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 थी.

ये झटके 25 सेकंड तक जारी रहे.

ग़ौरतलब है कि शनिवार आठ अक्तूबर को आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी जिससे दोनों तरफ़ के कश्मीर में बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ था.

ज़्यादा नुक़सान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हुआ क्योंकि भूकंप का केंद्र वहीं था.

क़मर ज़माँ ने कहा कि रात को दो बजकर बीस और तीन बजकर पैंतीस मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5.3 और 4.9 थी.

क़मर ज़माँ के मुताबिक़ आठ अक्तूबर के भीषण भूकंप के बाद अब तक सात सौ छियालिस झटके महसूस किए जा चुके हैं और ये सिलसिला तीन से चार हफ़्ते और चलने की संभावना है.

उन्होंने उम्मीद जताई की उन झटकों की तीव्रता 6 से ऊपर नहीं जाएगी.

जम्मू-कश्मीर

भारत प्रशासित कश्मीर में मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह जो भूकंप के झटके महसूस किए गए उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है.

यह झटका आधी रात के बाद आया था.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इसी तीव्रता का एक और झटका बुधवार की सुबह कोई पौने तीन बजे महसूस किया गया.

ख़बरें हैं कि आठ अक्तूबर की तबाही झेल रहे लोग इस झटके की वजह से फिर घबरा गए और जागते रहे.

तीसरा झटका बुधवार की सुबह आया.

जैसा कि अधिकारियों ने कहा है इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में ही था.
रात

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>