| मृतक संख्या 38 हज़ार, राहत बाधित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण एशिया में शनिवार, 8 अक्तूबर को आए विनाशकारी भूकंप से पाकिस्तान में मारे गए लोगों की संख्या 38 हज़ार पर पहुँच गई है. इस बीच पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारी बारिश होने से राहत और बचाव कार्यों में बाधा पहुँच रही है. एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि एक भी हेलीकॉप्टर प्रभावित इलाक़ों में राहत पहुँचाने के लिए उड़ान नहीं भर सका लेकिन राहत सामग्री सड़क के ज़रिए भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के सैनिक प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा है कि भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या 38 हज़ार तक पहुँच गई है. इससे पहले तक मृतकों की संख्या 25 हज़ार बताई गई थी और 62 हज़ार लोग ज़ख़्मी बताए गए हैं. क़रीब बीस लाख लोग बेघर हो गए हैं. भारत प्रशासित कश्मीर में इस भूकंप से 1400 लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों प्रभावित हुए हैं. रावलपिंडी में मौजूद बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि अधिकारियों ने शनिवार को भी राहत प्रयास जारी रखने की कोशिश की लेकिन भारी बारिश की वजह से उनमें बाधा आ रही है. बारिश की वजह से दर्जनों हेलीकॉप्टर रावलपिंडी और मुज़फ़्फ़राबाद में हवाई अड्डे पर ही रुके रहे, यहाँ तक अमरीकी शिनूक हेलीकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर सके. लेकिन ख़राब मौसम विदेशी सहायता को नहीं रोक सका है और अनेक देशों से सहायता लाने वाले विमान शनिवार को भी पाकिस्तान पहुँच रहे थे. सैनिक प्रवक्ता मेजर जनरल सुल्तान ने कहा कि जैसे ही मौसम बेहतर होता है, प्रभावित इलाक़ों में राहत सामग्री पहुँचाने का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा. हालाँकि उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाक़ों में जो सैनिक पहले से तैनात हैं वे लोगों की मदद जारी रखे हुए हैं. नक्शे पर भूकंप प्रभावित इलाक़े-
|
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||