BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 अक्तूबर, 2005 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आख़िरकार क्यों आते हैं भूकंप
भूकंप
पृथ्वी में विभिन्न रासायनिक क्रियाओं के कारण भूकंप आते हैं
वैज्ञानिकों का मानना है कि विभिन्न रासायनिक क्रियाओं के कारण ये भूकंप आते हैं.

अधिकांश भूकंपों की उत्पत्ति धरती की सतह से 30 से 100 किलोमीटर अंदर होती है.

सतह के नीचे धरती की परत ठंडी होने और कम दबाव के कारण कमज़ोर होती है. ऐसी स्थिति में जब अचानक चट्टानें दरकती हैं तो भूकंप आता है.

एक अन्य प्रकार के भूकंप सतह से 100 से 650 किलोमीटर नीचे आते हैं.

इतनी गहराई में धरती इतनी गर्म होती है कि एक तरह से द्रव रूप में होती हैं.

हालांकि वहाँ किसी झटके या टक्कर की संभावना नहीं होती लेकिन ये चट्टानें भारी दबाव में होती हैं.

यदि इतनी गहराई में भूकंप आता है तो भारी मात्रा में ऊर्जा बाहर निकलती है.

धरती की सतह से काफ़ी गहराई में उत्पन्न अब तक का सबसे बड़ा भूकंप 1994 में बोलीविया में रिकॉर्ड किया गया था.

सतह से 600 किलोमीटर भीतर दर्ज इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.3 मापी गई थी.

हालाँकि वैज्ञानिक समुदाय का अब भी मानना है कि इतनी गहराई में भूकंप नहीं आने चाहिए क्योंकि चट्टान द्रव रूप में होती हैं.

लेकिन वैज्ञानिकों ने पाया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में भूकंप का ख़तरा बढ़ रहा है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत और तिब्बत एक दूसरे की तरफ़ प्रति वर्ष दो सेंटीमीटर की गति से सरक रहे हैं. इस प्रक्रिया से हिमालय क्षेत्र पर दबाव बढ़ रहा है.

यही वजह है कि पिछले 200 वर्षों में हिमालय क्षेत्र में छह बड़े भूकंप आ चुके हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दबाव को कम करने का प्रकृति के पास सिर्फ़ एक ही तरीक़ा है और वह है भूकंप.

इस्लामाबाद में भूकंप से प्रभावित लोगभूकंप से तबाही
भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से हुई तबाही की तस्वीरें
गुजरात में भूकंपदुनिया के बड़े भूकंप
भूकंप ने हज़ारों लोगों की जानें ली हैं. दुनिया के बड़े भूकंपों का लेखा-जोखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में भूकंप का ख़तरा
24 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना
दक्षिण एशिया में भूकंप से 1800 लोग मरे
08 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भूकंप बना बच्चों का खेल
24 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना
दुनिया के सबसे बड़े भूकंप
24 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना
भारत में भूकंप
भारत और पड़ोस
दक्षिण एशिया में भूकंप से 1800 लोग मरे
08 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत और इंडोनेशिया में फिर भूकंप
24 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>