|
ऐपल का एक और धमाका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तकनीकी दुनिया में अपने विशिष्ट डिज़ाइनों के लिए मशहूर ऐपल कंपनी ने आई-पॉड के बाद अब एक और धमाका कर दिया है. ऐपल ने अब मोबाइल फ़ोन उपकरण में ही आई-पॉड उपलब्ध करा दिया है जो संगीत फ़ोन दुनिया का पहला उपकरण है. ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव जॉब्स ने बुधवार को यह फ़ोन पेश करते हुए कहा कि इसमें क़रीब 100 गाने भरे जा सकते हैं और उन्हें मन मर्ज़ी मुताबिक़ ही सुना जा सकता है, बिल्कुल आई-पॉड की तरह से. यह ख़ास फ़ोन ऐपल के लिए मोटोरोला कंपनी ने विकसित किया है जिसे रॉकर नाम दिया गया है और इसमें सॉफ़्टवेयर ऐपल कंपनी का है जिसमें काफ़ी विशेषताएँ आई-पॉड की हैं. यह विशिष्ठ क़िस्म का फ़ोन सबसे पहले अमरीका के एक मोबाइल फ़ोन नेटवर्क सिंगुलर को मिलेगा और आठ सितंबर से बाज़ार में ख़रीदने के लिए उपलब्ध हो रहा है. यूरोप और ब्रिटेन में यह फ़ोन सितंबर के अंत तक आ जाने की संभावना है. ऐपल ने अपना बहुत ही मशहूर संगीत उपकरण आई-पॉड 2001 में लाँच किया था और इसने शुरू से ही भारी सफलता पाई. तब से क़रीब दो करोड़ दस लाख आई-पॉड बिक चुके हैं. मोबाइल संगीत अब जो आई-पॉड वाला मोबाइल फ़ोन ऐपल ने बनाया है उसमें सिल्वर रंग का है और उसमें स्क्रीन भी रंगीन है, उसमें स्टीरियो स्पीकर हैं और वीजीए गुणवत्ता वाला कैमरा भी है.
इस फ़ोन में आई-पॉड की विशेषताएँ भरी हैं और यह भी प्रावधान है कि अगर संगीत सुनते हुए बीच में ही कोई फ़ोन आता है तो संगीत रुक जाएगा और आप फ़ोन पर बात कर सकते हैं. इस फ़ोन में 512 मेगाबाइट की क्षमता वाला एक कार्ड होता है जिसमें गाने भरे जा सकते हैं. लेकिन एक मुश्किल ये है कि अगर ज़्यादा मेगाबाइट की क्षमता वाला कार्ड भी डाल लें तो भी गाने 100 ही भरे जा सकेंगे. मोटोरोला कंपनी की यूरोप में ऑपरेशन मैनेजर कर्स्टीन शिमिट्ड का कहना था, "यह इस सिरीज़ में बिल्कुल पहला उपकरण है. इस सिरीज़ में ज़्यादा क्षमता वाले और मॉडल जल्दी ही बाज़ार में लाए जाएंगे." इसमें कंप्यूटर के ज़रिए यूएसबी पोर्ट इस्तेमाल करके गाने भरे जा सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||