|
आकाशगंगाओं की 10 हज़ार तस्वीरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नासा की हबल दूरबीन ने ब्रह्माण्ड में अब तक सबसे ज़्यादा दूरी तक देखी जाने वाली आकाशगंगाओं की एक तस्वीर ली है. धरती से लगभग तेरह अरब प्रकाश वर्ष दूर मानी जा रही दस हज़ार आकाशगंगाओं की तस्वीर ली गई है. इन तस्वीरों को लेने में चार महीने का समय लगा है. माना जा रहा है कि इन आकाशगंगाओं से आने वाली रौशनी ने ब्रह्माण्ड के बनने के कुछ ही देर बाद पृथ्वी की ओर आना शुरु किया था. माना जाता है कि ब्रह्माण्ड चौदह अरब साल पहले बना था. हबल परियोजना के सदस्य डॉक्टर एंटन कोइकेमोअर ने कहा कि ये आकाशगंगाएँ ब्रह्माण्ड के पहले कुछ वर्षों की हैं यानि ये ब्रह्माण्ड की दस प्रतिशत आकाशगंगाएँ है. इस तस्वीर से ये जानने में भी मदद मिलेगी कि ब्रह्माण्ड किस तरह से बना था. इस तस्वीर से ब्रह्माण्ड के शुरूआती वर्षों के बारे में भी जानकारी मिलेगी. हबल दूरबीन ने खगोल विज्ञान में क्रांतिकारी परिवर्तन लाते हुए ब्रह्मांड के बारे में हमारी समझ को बदल डाला है. सृष्टि के आरंभ और उम्र के बारे में हबल ने अनेक नए तथ्यों से हमें अवगत कराया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||