BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 अक्तूबर, 2005 को 07:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूकंप से बचे लोगों के सामने नई चुनौती
भूकंप पीड़ित
बहुत से इलाक़ों में अभी भी घायलों तक चिकित्सा दल नहीं पहुँच सका है

पाकिस्तान के अधिकारियों ने माना है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान के कई इलाक़ों में अभी भी राहत पहुँचाने की कोशिश की जा रही है.

लेकिन इससे बड़ी चुनौती अब यह है कि भूकंप से घायल हुए लोगों का इलाज न होने से संक्रमण फैल रहा है और घायलों की मौतों का सिलसिला शुरु होने की आशंका पैदा हो गई है.

अधिकारियों का कहना है कि राहत का कार्य तेज़ी से चल रहा है.

पिछले आठ अक्तूबर को आए भूकंप की वजह से इस इलाक़े में भारी तबाही हुई थी और जैसी की ख़बरें हैं अब तक इससे 54 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि अभी भी सरकारी प्रवक्ता 40 हज़ार मौतों की ही पुष्टि कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तीस लाख से अधिक लोग इस भूकंप से बेघर हुए हैं और ख़राब होते मौसम में इनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है.

उनका कहना है कि अभी भी पाँच लाख और तंबुओं की ज़रुरत है.

चिकित्सा

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में डॉक्टरों का कहना है कि हज़ारों लोग अभी भी चिकित्सा सुविधा पहुँचने का इंतज़ार कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ों में कई गाँव हैं जहाँ पहुँच पाना बेहद कठिन है.

 20 साल की एक महिला के दोनों पैर और दाहिना हाथ काट देना पड़ा यानी अब उसका बाँया हाथ भर बचा रह गया है
सेबेस्टियन नोवाक, रेड क्रॉस

कुछ दूरस्थ इलाक़ों के बारे में कहा जा रहा है कि अब यदि वहाँ सहायता नहीं पहुँची तो घायलों को बचा पाना मुश्किल होगा.

चाका गाँव से लौटे रेड क्रॉस के सेबेस्टियन नोवाक का कहना है कि वहाँ चिकित्सा दल पहली बार वहाँ पहुँचा और वहाँ घायलों में से 25 प्रतिशत घायलों के हाथ या पैर काटने पड़े हैं.

एक महिला के बारे में उन्होंने बताया, "20 साल की एक महिला के दोनों पैर और दाहिना हाथ काट देना पड़ा यानी अब उसका बाँया हाथ भर बचा रह गया है."

सेबेस्टियन ने बताया कि बच्चे, बूढ़े और महिलाओं सभी के हाथ पैर काटने पड़े हैं.

संयुक्त राष्ट्र के आपात सुविधा मुहैया करवाने वाली टीम के मैनेजर एंड्रयू मैक्लॉड ने बीबीसी से कहा, "भूकंप पीड़ित इलाक़ों में 15 हज़ार से अधिक गाँव हैं और वहाँ पहुँचना कठिन भी है."

उन्होंने कहा कि भूकंप से जो इलाक़ा प्रभावित है वह सूनामी प्रभावित इलाक़ों की तुलना में ज़्यादा विस्तृत है.

ठंड की चुनौती

पिछले 24 घंटों में दुनिया भर से राहत सामग्री पहुँची है और अब दर्जनों हेलिकॉप्टर इसे भूकंप पीड़ित इलाक़ों तक पहुँचाने में लगे हुए हैं.

हेलिकॉप्टरों से कई दुर्गम इलाक़ों से घायलों और पीड़ित परिवारों को हज़ारों लोगों को निकाला गया है और अभी भी काम जारी है.

कई इलाक़ों में टेंट और कंबल गिराए गए हैं.

लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती भूकंप के कारण बेघर हुए 30 लाख लोगों को ठंड से पहले छत उपलब्ध करवाना है.

क्योंकि हिमालय की तीखी ठंड का मौसम अब दस्तक ही दे रहा है.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान के कई इलाक़ों में ठंड पड़नी तो शुरु भी हो चुकी है और पिछले दिनों के ख़राब मौसम ने इसमें इज़ाफ़ा ही किया है.

नक्शे पर भूकंप प्रभावित इलाक़े-


66भूकंप पर विशेष
पाकिस्तान और भारत में भूकंप की तबाही पर हमारी विशेष प्रस्तुति-
66भूकंपः वीडियो तस्वीरें
मलबों में तलाश जारी है लेकिन अब जीवन की आशा कम ही है. देखिए वीडियो.
66सहायता के लिए नंबर
भूकंप से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी चाहते हों तो इन नंबरों पर फ़ोन करें.
66त्रासदी पर आपका संदेश
भूकंप से हज़ारों जानें गईं और अनेक बेघर हुए. आपका क्या संदेश है?
66क्यों आते हैं भूकंप
अब तक हज़ारों लोगों की जान लेनेवाले भूकंप आखिर क्यों आते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>