BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 नवंबर, 2005 को 01:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उड़ी में नियंत्रण रेखा खोली गई
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा
भारत की ओर से 25 ट्रक पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर भेजे गए
भारतीय कश्मीर के उड़ी क्षेत्र में आज भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा खोल दी गई है.

दो दिन पहले ही सात नवंबर को पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा खोली गई थी लेकिन उस दिन सिर्फ़ ट्रकों के ज़रिए राहत सामग्री ही भेजी गई थी और लोगों को रेखा पार करने की इजाज़त नहीं दी गई थी.

इसके बाद लोगों ने नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश की थी जिससे काफ़ी उथल-पुथल मच गई थी.

ग़ौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजने की पेशकश की थी और उसी के लिए नियंत्रण रेखा को खोला जा रहा है.

बुधवार को उड़ी क्षेत्र में कमानपोस्ट-चकौती स्थान पर नियंत्रण रेखा को खोला जाएगा और श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवाददाता सीमा चिश्ती का कहना है कि सेना इसके लिए काफ़ी तैयारियाँ कर रही है.

आठ अक्तूबर को इस क्षेत्र में भी आए भयंकर भूकंप से सड़कों को भारी नुक़सान पहुँचा था.

सीमा चिश्ती के अनुसार कुछ लोगों को अधिकारियों ने टेलीफ़ोन करके सूचना दी है कि उनके कागज़ात तैयार हैं और वे नियंत्रण रेखा पार करके अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए वहाँ पहुँच जाएँ.

लेकिन अधिकारियों ने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है कि लोगों को नियंत्रण रेखा के पार जाने की इजाज़त दी जाएगी या नहीं, अगर हाँ तो कितने लोगों को?

भारत और पाकिस्तान भूकंप पीड़ितों को राहत सामग्री पहुँचाने के वास्ते पाँच स्थानों पर नियंत्रण रेखा खोलने के लिए सहमत हुए थे.

66सीमा खोलने की हिमायत
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री ने की सीमा खोलने की हिमायत.
66कश्मीरियों की पीड़ा
वो दिन कब आएगा जब कोई सीमा रेखा से बटे कश्मीरियों की पीड़ा समझेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>