|
पिट-जोली की शादी नहीं हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के उस शहर के अधिकारियों को इस सप्ताहांत काफ़ी निराशा हुई है जहाँ ऐसी ख़बरें मिली थीं कि हॉलीवुड के मशहूर सितारे ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली शादी करने वाले थे. इटली में ख़बरों का बाज़ार जोली और पिट की शादी को लेकर काफ़ी गर्म था लेकिन शनिवार और फिर रविवार भी गुज़र गया लेकिन ये दोनों सितारे शादी के लिए नहीं आए. इटली के शहर सरनोबियो और उसके मेयर के प्रवक्ता गुइसेप सिलवियोनी ने कहा, "हमारी उम्मीद कि डोर टूट चुकी है और अब हम सामान समेटकर घर जा रहे हैं." इटली के अख़बारों में ख़बरें छपी थीं कि ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली की शादी उनके क़रीबी दोस्त जॉर्ज क्लूनी के लागीलो शहर की कोमो झील किनारे बने आलीशान बंगले में हो सकती है. ख़बरें उड़ी थीं कि ये शादी पास ही के केरनोबियो इलाके के होटल विला डी’ एस्ते में भी हो सकती है. केरनोबियो की मेयर सिमोना सलादिनी ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि शनिवार को किसी संभावित समारोह की तैयारी के लिए तैयार रहना चाहिए. पिट ने पिछले साल अपनी पत्नी और अभिनेत्री जेनिफ़र ऐनिस्टन को न सुलझाए जा सकने वाले कारणों के आधार पर तलाक़ दिया था. उस समय पिट ने साफ किया कि इसमें जोली का कोई हाथ है. ग़ौरतलब है कि ये तलाक़ पिट-जोली की बहुचर्चित फिल्म मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ के बाद हुआ. कई बार साथ दिखने के बावजूद पिट-जोली लंबे समय तक अपने बीच किसी भी तरह के संबंधो से इनकार करते रहे हैं. जनवरी में एक अदालत ने जोली के गोद लिए बच्चों को पिट का नाम देने की इजाज़त दी थी. अब ये बच्चे जोली-पिट नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जोली के बच्चों को गोद लेंगे ब्रैड पिट03 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एंजलीना और ब्रैड पिट पाकिस्तान में23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर23 अगस्त, 2005 | मनोरंजन जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता13 अगस्त, 2005 | मनोरंजन स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ब्रैड पिट13 जुलाई, 2005 | मनोरंजन जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | मनोरंजन ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन अलग08 जनवरी, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||