|
पिट-जोली की इटली में शादी की अटकलें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसी ख़बरें मिल रही हैं कि हॉलीवुड के मशहूर सितारे ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली इस सप्ताहांत इटली में शादी करने वाले हैं. इटली में ख़बरों का बाज़ार जोली और पिट की शादी को लेकर काफ़ी गर्म है. अख़बारों के अनुसार ये शादी उनके क़रीबी दोस्त जॉर्ज क्लूनी के लागीलो शहर की कोमो झील किनारे बने आलीशान बंगले में हो सकती है. लगीलो के महापौर की पत्नी मोनिका मानतेरो ने एपी को बताया,"क्लूनी के बंगले में आजकल बहुत हलचल है, वहाँ आजकल बहुत से लोग देखे जा रहे हैं." यहाँ पर क्लूनी के आने की संभावना भी जताई जा रही है लेकिन क्लूनी और पिट के प्रवक्ताओं ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. मानतेरो ने ये भी बताया कि अभी तक मेयर के साथ शादी की तारीख़ तय नहीं की है,"लेकिन अगर वो ऐसा एक घंटा पहले भी करते हैं तो भी वो उनकी शादी कर सकते हैं." क्लूनी के प्रवक्ता स्टैन रोज़फील्ड ने इस अफ़वाह की धज्जियाँ उड़ाते हुए कहा,"उनकी शादी की अफवाहें तो सालों से हैं." ये शादी पास ही के केरनोबियो इलाके के होटल विला डी’ एस्ते में भी हो सकती है. होटल की प्रवक्ता अन्नामारिया दुविया ने कहा,"हम यहाँ कुछ फ़र्ज़ी नामों पर हुई बुकिंग की संभावना से इनकार नहीं करते." वहीं टाउनहॉल के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी समारोह की जानकारी नहीं. पिट ने पिछले साल अपनी पत्नी और अभिनेत्री जेनिफ़र ऐनिस्टन को न सुलझाए जा सकने वाले कारणों के आधार पर तलाक़ दिया था. उस समय पिट ने साफ किया कि इसमें जोली का कोई हाथ है. ग़ौरतलब है कि ये तलाक़ पिट-जोली की बहुचर्चित फिल्म मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ के बाद हुआ. कई बार साथ दिखने के बावजूद पिट-जोली लंबे समय तक अपने बीच किसी भी तरह के संबंधो से इनकार करते रहे हैं. जनवरी में एक अदालत ने जोली के गोद लिए बच्चों को पिट का नाम देने की इजाज़त दी थी. अब ये बच्चे जोली-पिट नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जोली के बच्चों को गोद लेंगे ब्रैड पिट03 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एंजलीना और ब्रैड पिट पाकिस्तान में23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर23 अगस्त, 2005 | मनोरंजन जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता13 अगस्त, 2005 | मनोरंजन स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ब्रैड पिट13 जुलाई, 2005 | मनोरंजन जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | मनोरंजन ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन अलग08 जनवरी, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||