BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 नवंबर, 2006 को 11:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में शरणार्थियों से मिलीं एंजेलीना जोली
अफ़ग़ानिस्तान के सिख शरणार्थियों के बीच एंजेलीना जोली
एंजेलीना ने अफ़ग़ानिस्तान के सिख शरणार्थियों से मुलाक़ात की
भारत में पिछले कुछ दिनों से अपनी फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने कुछ ख़ाली वक़्त एक ख़ास काम के लिए निकाला.

जी हाँ, रविवार को हॉलीवुड की यह अभिनेत्री दिल्ली के कुछ शरणार्थी शिविरों में पहुँचीं और वहाँ रह रहे लोगों के साथ कुछ वक़्त बिताया.

एंजेलीना जोली ने अफ़ग़ानिस्तान और बर्मा के शरणार्थियों के शिविरों में लोगों से मुलाक़ात की.

एंजेलीना शरणार्थियों पर काम कर रही अंतरराष्ट्रीय संस्था, यूनाइटेड नेशन्स रिफ़्यूजी एजेंसी (यूएनएचसीआर) की सदभावना दूत की हैसियत से इन लोगों के बीच गईं.

इसके बाद उन्होंने भारत के विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा से भी मुलाक़ात की और शरणार्थियों पर भारत सरकार की स्थिति की प्रशंसा भी की.

 जब से मैं भारत में हूँ, मुझे यह देखकर आश्चर्य होता है कि यहाँ के लोगों की बहुत सारी ज़रूरतें हैं जिन्हें पूरा किया जाना बाक़ी है, बावजूद इसके यहाँ वर्षों से आ रहे शरणार्थियों को शरण दी जाती रही है
एंजेलिना जोली, हॉलीवुड अभिनेत्री

एंजेलीना अपने पाँच वर्ष के बेटे मैडॉक्स के साथ शरणार्थी शिविरों में पहुँची और वहाँ अफ़ग़ानिस्तान के सिख शरणार्थियों की वयथा-कथा सुनी जिन्हें तालेबान ने देश से निकाल दिया था.

इसके बाद वो बर्मा से भारत आकर रह रही एक ऐसी महिला से भी मिलीं जिसके पति को वहाँ की सरकार ने गिरफ़्तार कर लिया था और उसके बाद उसे भागकर भारत आना पड़ा था.

भारत की तस्वीर

यूएनएचसीआर की ओर से जारी जोली के एक बयान में उन्होंने कहा है, "मैं शरणार्थी परिवारों के लोगों की आभारी हूँ जो उन्होंने मेरे साथ अपना वक्त बिताया और अपनी कहानियाँ मुझे सुनाईं."

एंजेलिना जोली और आनंद शर्मा
एंजेलिना जोली ने भारत के विदेश राज्यमंत्री से मुलाक़ात की

उन्होंने भारत के बारे में अपनी धारणा व्यक्त करते हुए कहा, "जब से मैं भारत में हूँ, मुझे यह देखकर आश्चर्य होता है कि यहाँ के लोगों की बहुत सारी ज़रूरतें हैं जिन्हें पूरा किया जाना बाक़ी है, बावजूद इसके यहाँ वर्षों से आ रहे शरणार्थियों को शरण दी जाती रही है."

एंजेलीना जोली भारत में पिछले कुछ दिनों से अपनी एक आने वाली फ़िल्म 'द माइटी हार्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फ़िल्म अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल के जीवन पर आधारित है.

जोली फ़िल्म में दिवंगत पत्रकार की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं माइकल विंटरबॉटम.

ग़ौरतलब है कि पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तानी शहर कराची में अपहरण हो गया था जिसके कुछ समय बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.

जोलीभारत में जोली की धूम
अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए पूणे आ पहुँची हैं.
ब्रैड पिट और एंजेलीना जोलीब्रैड-जोली की शादी!
कहा जा रहा था कि पिट और जोली इटली में शादी करने वाले हैं लेकिन...
ब्रैड पिट और जोलीपिट बनेंगे क़ानूनी पिता
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट एंजलीना जोली के बच्चों को गोद लेना चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी
06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>