|
जोली मुंबई की लोकल ट्रेन में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली मुंबई में लोकल ट्रेन के सफ़र पर निकलीं तो उन्हें अहसास हुआ कि किस तरह लाख़ों लोग रोज़ाना इन खचाखच भरे डिब्बों में यात्रा करते हैं. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में जोली के साथ उनके सह कलाकार डेन फतरमैन को अपने बीच पाकर लोकल ट्रेन में हड़बड़ी सी मच गई और वहाँ मौजूद हर व्यक्ति जोली की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गया. जोली और उनके सहयोगी अन्य फ़िल्मी कलाकारों और पाँच सुरक्षाकर्मियों के साथ दैनिक यात्रियों, स्थानीय पत्रकारों और फ़ोटोग्राफ़रों से ठसाठस भरे डिब्बे में सफ़र कर रहे थे. जोली इन दिनों फ़िल्म ‘ए माइटी हार्ट’ की शूटिंग के सिलसिले में भारत में हैं. ये फ़िल्म पाकिस्तान में क़त्ल किए गए पत्रकार डेनियल पर्ल के जीवन पर आधारित है. ‘दूर रहो’ जोली और उनके साथियों ने टिकट ख़रीदे और चार्नी रोड स्टेशन से अपना सफ़र शुरू किया. जोली के सुरक्षाकर्मी चौकन्ने थे और उन्होंने किसी को भी हॉलीवुड स्टार के पास नहीं फटकने दिया. इसी डिब्बे में किसी तरह घुसने में सफल रहे एक स्थानीय फ़ोटोग्राफ़र ने बीबीसी को बताया कि एक सुरक्षाकर्मी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने जोली के क़रीब जाने या फिर उनकी तस्वीरें खींचने की कोशिश की तो वह उसे डिब्बे से बाहर फेंक देगा. फ़ोटोग्राफ़र ने बताया कि दोनो कलाकार डिब्बे के दरवाजे़ पर खड़े थे और शेष टीम उन्हें फ़िल्माने में व्यस्त थी. जोली, उनके पार्टनर ब्रैड पिट और उनके बच्चे फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में शनिवार को मुंबई पहुँचे थे. जोली फ़िल्म में पर्ल की विधवा का किरदार निभा रही हैं. जबकि फतरमैन पत्रकार पर्ल की भूमिका में हैं, जिनका वर्ष 2002 में पाकिस्तान में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में शरणार्थियों से मिलीं एंजेलीना जोली06 नवंबर, 2006 | पत्रिका एंजेलिना ने बेटी को जन्म दिया28 मई, 2006 | पत्रिका जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | पत्रिका पिट-जोली की शादी नहीं हुई19 मार्च, 2006 | पत्रिका जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर23 अगस्त, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||