|
एंजेलिना ने बेटी को जन्म दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मीडिया की नज़रों से बचने के लिए नामीबिया गई हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली ने बेटी को जन्म दिया है. इस मौके पर बच्ची के पिता ब्रैड पिट भी मौजूद थे. पिट के प्रवक्ता सिंडी गुआगेंटी ने अपने बयान में कहा कि हॉलीवुड जोड़ी ने अपनी बेटी का नाम शिलोह नॉवेल जोली-पिट रखा है. जोली इससे पहले इथियोपिया और कंबोडिया से दो बच्चों को गोद ले चुकी हैं. पिछले साल मिस्टर एंड मिसिस स्मिथ की शूटिंग के समय से ही पिट और जोली के बीच रिश्ते को लेकर ख़बरे आने लगी थीं. पिछले वर्ष पिट ने जोली के गोद लिए गए बच्चों को अपनाने की इच्छा भी जताई थी. टॉम्ब रेडर फ़ेम की जोली पूर्व में हॉलीवुड स्टार बिली बॉब थॉर्नटन और जॉनी ली मिलर से शादी कर चुकी हैं. जबकि ब्रैड पिट ने अपनी पहली पत्नी जेनिफ़र एनिस्टन को अक्तूबर 2005 में तलाक़ दे दिया था. पिट और एनिस्टन को हॉलीवुड में सबसे सफल और आदर्श दंपत्ति माना जाता था. वैवाहिक जीवन सुखी होने के साथ ही दोनों का कैरियर भी अच्छा चल रहा था. दोनों की शादी सन 2000 में मालिबू द्वीप पर एक शानदार समारोह में हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | मनोरंजन स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ब्रैड पिट13 जुलाई, 2005 | मनोरंजन जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता13 अगस्त, 2005 | मनोरंजन ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर23 अगस्त, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||