BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 अक्तूबर, 2006 को 11:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सातवें आसमान पर ऋतिक

ऋतिक रोशन
ऐडलैब्स ऋतिक को साइन करने की तैयारी में
ऋतिक रोशन का भाव आसमान छू रहा है. ख़बर है कि ऐडलैब्स ऋतिक को 30 करोड़ में तीन फ़िल्मों के लिए साइन करने जा रहा है.

अभी बातचीत चल रही है लेकिन पूरी संभावना है कि ऋतिक ये फ़िल्में साइन कर लेंगे. इससे पहले ऐडलैब्स, विपुल शाह और अक्षय कुमार के बीच ऐसा ही एग्रीमेंट साइन होना था लेकिन बात अभी तक जम नहीं पाई है.

अगर ऋतिक एग्रीमेंट साइन कर लेते हैं को ऐडलैब्स की तीन फ़िल्में साढ़े चार साल में पूरी होंगी. दो फ़िल्मों के बीच डेढ़ साल का अंतर होगा.

इस एग्रीमेंट की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि ऋतिक को ये 30 करोड़ रुपए साइन करते समय ही मिल जाएँगे. इसके बाद ऋतिक बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार हो जाएँगे.

ये तो शुरुआत भर है. अब कॉरपोरेट हाउस ऐसे ही भारी-भरकम क़ीमत देकर सितारों को साइन कर लेंगे. लेकिन इससे स्वतंत्र निर्माताओं का नैय्या ना डूब जाए क्योंकि इतनी क़ीमत देना उनके वश की बात नहीं.

पिता समान दिलीप कुमार

रवि चोपड़ा ने अपनी फ़िल्म बाबुल का संगीत रिलीज़ करने के लिए एक शानदार और जानदार पार्टी का आयोजन किया. इस साल उनके बैनर बीआर फ़िल्म्स के 50 साल भी पूरे हो रहे हैं.

बाबुल का संगीत रिलीज़ दिलीप कुमार के हाथों हुआ

लेकिन इन ख़ुशियों में शामिल होने के लिए बीआर चोपड़ा नहीं आ सके क्योंकि उनकी तबीयत ख़राब है. वैसे बीआर चोपड़ा इन दिनों बीमार ही रहते हैं और ज़्यादा घूम-फिर भी नहीं पाते.

ख़ैर ऑडियो कैसेट और सीडी रिलीज़ करने के लिए रवि चोपड़ा ने चाचा यश चोपड़ा को स्टेज पर नहीं बुलाया.

रवि चोपड़ा ने ये कहते हुए कि यहाँ बैठे मेहमानों में उनके पिता के समान एक आदमी हैं, दिलीप कुमार को संगीत रिलीज़ करने को कहा. इस बात से सब लोग काफ़ी दंग रह गए.

भूषण हुए शर्म से पानी-पानी

इसी समारोह में अमिताभ बच्चन ने म्यूज़िक कंपनी टी-सिरीज़ के मालिक भूषण कुमार को प्यार से फटकार लगाई.

भूषण कुमार को अमिताभ ने दी सलाह

भूषण की कंपनी अक्सर हिट हिंदी गानों की धुनों पर भजन की कैसेट निकालती है.

शायद ये बात अमित जी को पसंद नहीं क्योंकि माइक पर उन्होंने बगल में खड़े भूषण से कहा- आशा करता हूँ कि आप बाबुल की धुनों पर भजन नहीं बनाएँगे.

अमिताभ बच्चन की इस टिप्पणी के बाद भूषण का चेहरा शर्म के मारे लाल हो गया. वैसे अमिताभ बच्चन को इस तरह किसी को शर्मिंदा करने की क्यों ज़रूरत पड़ी, पता नहीं.

मीडिया से दूर-दूर ऐश

लगता है ऐश्वर्या राय को मीडिया के लोग ज़्यादा पसंद नहीं. हाल ही में ऐश दो बार प्रेस से मिलने आईं लेकिन दोनों बार जल्द ही लौट गईं. उन्होंने बहाना बनाया अपनी तबीयत का.

ऐश्वर्या आजकल मीडिया से दूर-दूर हैं

एक बार तो जेपी दत्ता ने अपनी फ़िल्म उमराव जान के प्रोमोशन के लिए ऐश्वर्या को पत्रकारों से मिलने को कहा.

ऐश आईं तो सही लेकिन कुछ इंटरव्यू किए बिना उन्हें घर लौटना पड़ा. कारण- एक बार फिर उनकी तबीयत ख़राब हो गई.

फिर तीन दिनों बाद ऐश्वर्या एक बार और फ़िल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में पहुँचीं लेकिन वहाँ भी कुछ समय बाद उनकी तबीयत फिर ख़राब हो गई और वे वहाँ से जल्द ही लौट गईं.

हम साथ-साथ हैं

अगले साल जुलाई, अगस्त और सितंबर में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ रहेंगे. उस दौरान वो दोनों ना तो छुट्टियों पर जाएँगे और ना ही अपनी शूटिंग रद्द करके घर बैठेंगे.

साथ-साथ शो करेंगे अमिताभ और अभिषेक

पिता-पुत्र ने अपने तीन महीने स्टेज़ शो के लिए रखे हैं. ये शो दुनियाभर में होंगे. इसका मतलब ये है कि बच्चन परिवार क़रीब 100 दिनों तक शूटिंग और स्टूडियो से दूर रहेगा.

वैसे अभिषेक हमेशा कहते हैं कि फ़िल्मों में जब वो अपने पिताजी के साथ एक ही फ़्रेम में नज़र आते हैं तो दर्शक उन्हें नहीं, अमिताभ बच्चन को ही देखते हैं.

इससे उन्हें अपने पिताजी के साथ काम करने में बिल्कुल डर नहीं लगता. पर इस बात को नकारते हुए अमिताभ ने क्या कहा. आप भी जानिए. अमिताभ ने कहा- झूठ बोल रहा है अभिषेक. अरे भाई! आजकल तो लोग उसे देखते हैं मुझे नहीं.

(कोमल नाहटा का फ़िल्म कॉलम आपको कैसा लग रहा है. आप अपनी राय हमें hindi.letters@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.)

अमिताभ और रामगोपाल वर्माजब सलमान रो पड़े...
सलमान का एक और रूप देखने को मिला जानेमन के एक ख़ास शो के दौरान.
अमिताभ और रामगोपाल वर्मायारों मैंने पंगा ले लिया
रामू ने शोले में अमिताभ को गब्बर की भूमिका देकर क्या पंगा ले लिया है?
विद्या बालनविद्या बालन की धूम
लगे रहो मुन्नाभाई की सफलता से विद्या बालन के यहाँ निर्माताओं का तांता.
शाहरुख़ ख़ानरीमेक का है ज़माना
बॉलीवुड में आजकल रीमेक का दौर है. कुछ फ़िल्में तैयार हैं तो कुछ की तैयारी है.
करण जौहरतालियाँ और गालियाँ भी
कभी अलविदा ना कहना के लिए करण को कहीं तालियाँ तो कहीं गालियाँ मिलीं.
मल्लिका शेरावतमदद चाहतीं हैं मल्लिका
पुरुषों का दिल जीत चुकीं मल्लिका शेरावत को औरतों का समर्थन चाहिए.
संजय दत्तसंजू फ़िल्म पर फ़िदा
अपने संजू बाबा 'लगे रहो मुन्नाभाई' पंद्रह बार से भी ज़्यादा देख चुके हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मीडिया से नाराज़ है मैडोना
25 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
'डॉक्टर अंबेडकर- एक अनकहा सच'
25 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
'संगीत आँखों से सुना जा रहा है'
23 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
बाबुल के बाद पप्पू पास हो गया....
21 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
कोशिश तो सबको करनी चाहिए
19 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>