BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 अक्तूबर, 2006 को 15:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो फ़िल्में तय करेंगी ऐश्वर्या का भविष्य

ब्राइड एंड प्रेज्युडिस में तारीफ़ तो हुई थी लेकिन फ़िल्म ज़्यादा चली नहीं
बॉलीवुड का ग्लोबल चेहरा मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय के लिए जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्में 'धूम-2' और 'उमराव जान' बहुत ही अहम हैं.

इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही ये तय हो जाएगा कि ऐश्वर्या बॉलीवुड में नंबर वन की होड़ में आगे रहेंगी या पीछे.

इससे पहले उनकी फ़िल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस' बॉक्स आफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी हालाँकि इस फिल्म में कहानी दमदार थी और ऐश्वर्या के अभिनय की भी तारीफ़ हुई थी.

दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्मों की तमाम छोटी-बड़ी सफलता या विफलता के बावजूद ऐश्वर्या आज भी चोटी की अभिनेत्री के रूप में अपनी जगह क़ायम रख सकी हैं.

जानकारों का भी मानना है कि ' धूम-2' और ' उमराव जान' में उनका अभिनय बॉलीवुड में उनकी असली जगह तय करेगा.

जेपी दत्ता की फिल्म 'उमराव जान' के प्रचार फिल्मी चैनलों पर दिखने शुरू हो गए हैं लेकिन ये देखना ख़ासा दिलचस्प होगा कि 'उमराव जान' में उनके अभिनय की तुलना सीधे रेखा से की जा रही है, जिससे ऐश्वर्या की मुश्किलें बढ सकती हैं.

धूम2

चोपड़ा कैंप की फिल्म 'धूम-2' की चर्चा जोरों पर है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में वे एकदम नए अंदाज में दर्शकों के सामने आएँगी.

फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने अपना वज़न काफ़ी घटाया है. एक तरफ 'उमराव जान' जिसमें वे लखनवी संस्कृति और तहज़ीब को पर्दे पर जीवंत करेंगी, वहीं 'धूम-2' में वह बिल्कुल बिंदास अंदाज में होंगी.

रानी मुखर्जी कड़ी टक्कर दे रही हैं ऐश्वर्या को

फ़िलहाल ऐश्वर्या को जो अभिनेत्रियां कड़ी टक्कर दे रही हैं, उनमें रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा सबसे ऊपर हैं.

'ब्लैक' और 'बंटी और बबली' की सफलता के बाद रानी ने अपनी अलग जगह बनाई है, वहीं प्रीति की फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' भी हिट रही है.

इसके साथ ही 'कृष' की कामयाबी के बाद 'डॉन' में प्रियंका एक बार फिर अपना जादू बिखेरने की तैयारी में हैं. ऐसे में ऐश्वर्या के लिए अपनी जगह सुरक्षित रख पाना ख़ासा मुश्किल साबित हो सकता है.

ऐश्वर्या शुरुआत से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब रही हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी कोई फिल्म सफल नहीं हो सकी है इसलिए भी लोगों का ध्यान उनकी आने वाली फिल्मों 'उमराव जान' और 'धूम-2' पर टिका है.

ऐश्वर्या रायऐश्वर्या 'राइज़िंग' से बाहर
ऐश्वर्या राय ने फ़िल्म 'द राइज़िंग' से बाहर होने का फ़ैसला किया है.
ऐश्वर्या रायसबसे आकर्षक महिला
ब्रिटिश पत्रिका हेलो ने ऐश्वर्या राय को 2003 की सबसे आकर्षक महिला चुना है.
ऐश्वर्या रायब्राइड एंड प्रेज्यूडिस
गुरिंदर चड्ढा की नई फ़िल्म ब्राइड एंड प्रेज्युडिस शादी के इर्द गिर्द घूमती है.
ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या और मेरिल स्ट्रीप
ऐश्वर्या राय हॉलीवुड की अपनी पहली फ़िल्म में अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के साथ दिखेंगी.
ऐश्वर्या रायपाकिस्तान जाएँगी ऐश्वर्या
पाकिस्तान ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के लिए ऐश्वर्या को बुलाया है.
ऐश्वर्या रॉयऐश्वर्या बनेंगी जोधाबाई
आशुतोष गोवारीकर की अकबर-जोधा में ऋतिक-ऐश्वर्या की प्रमुख भूमिका.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>