|
दो फ़िल्में तय करेंगी ऐश्वर्या का भविष्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड का ग्लोबल चेहरा मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय के लिए जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्में 'धूम-2' और 'उमराव जान' बहुत ही अहम हैं. इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही ये तय हो जाएगा कि ऐश्वर्या बॉलीवुड में नंबर वन की होड़ में आगे रहेंगी या पीछे. इससे पहले उनकी फ़िल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस' बॉक्स आफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी हालाँकि इस फिल्म में कहानी दमदार थी और ऐश्वर्या के अभिनय की भी तारीफ़ हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्मों की तमाम छोटी-बड़ी सफलता या विफलता के बावजूद ऐश्वर्या आज भी चोटी की अभिनेत्री के रूप में अपनी जगह क़ायम रख सकी हैं. जानकारों का भी मानना है कि ' धूम-2' और ' उमराव जान' में उनका अभिनय बॉलीवुड में उनकी असली जगह तय करेगा. जेपी दत्ता की फिल्म 'उमराव जान' के प्रचार फिल्मी चैनलों पर दिखने शुरू हो गए हैं लेकिन ये देखना ख़ासा दिलचस्प होगा कि 'उमराव जान' में उनके अभिनय की तुलना सीधे रेखा से की जा रही है, जिससे ऐश्वर्या की मुश्किलें बढ सकती हैं. धूम2 चोपड़ा कैंप की फिल्म 'धूम-2' की चर्चा जोरों पर है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में वे एकदम नए अंदाज में दर्शकों के सामने आएँगी. फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने अपना वज़न काफ़ी घटाया है. एक तरफ 'उमराव जान' जिसमें वे लखनवी संस्कृति और तहज़ीब को पर्दे पर जीवंत करेंगी, वहीं 'धूम-2' में वह बिल्कुल बिंदास अंदाज में होंगी.
फ़िलहाल ऐश्वर्या को जो अभिनेत्रियां कड़ी टक्कर दे रही हैं, उनमें रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा सबसे ऊपर हैं. 'ब्लैक' और 'बंटी और बबली' की सफलता के बाद रानी ने अपनी अलग जगह बनाई है, वहीं प्रीति की फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' भी हिट रही है. इसके साथ ही 'कृष' की कामयाबी के बाद 'डॉन' में प्रियंका एक बार फिर अपना जादू बिखेरने की तैयारी में हैं. ऐसे में ऐश्वर्या के लिए अपनी जगह सुरक्षित रख पाना ख़ासा मुश्किल साबित हो सकता है. ऐश्वर्या शुरुआत से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब रही हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी कोई फिल्म सफल नहीं हो सकी है इसलिए भी लोगों का ध्यान उनकी आने वाली फिल्मों 'उमराव जान' और 'धूम-2' पर टिका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऐश्वर्या दिखेंगी मेरिल स्ट्रीप के साथ02 अगस्त, 2004 | पत्रिका संगीत समारोह में छाए बॉलीवुड सितारे02 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका हॉलीवुड और बॉलीवुड का अनूठा मिलन10 जुलाई, 2004 | पत्रिका सारे लटके-झटके हैं 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' में22 जुलाई, 2004 | पत्रिका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||