|
ऐश्वर्या को पाकिस्तान आने का न्यौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने पोलियो टीकाकरण अभियान के अगले चरण की शुरुआत करने के लिए पूर्व विश्व सुंदरी और जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को बुलाया है. भारतीय फ़िल्में अभी भी पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं लेकिन पाकिस्तान ने इस महत्वपूर्ण काम के लिए भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को चुना है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉन अख़बार के हवाले से पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद नासिर ख़ान का बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में पल्स पोलियो अभियान शुरू करने के लिए ऐश्वर्या राय आएँगी जबकि भारत में इसी काम के लिए पाकिस्तानी अभिनेता जवाद अहमद जाएँगे. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इस साल जून में विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में भारत के स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस और पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद नासिर ख़ान के बीच इस पर सहमति हुई थी. समारोह पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद नासिर ख़ान बताया कि इस मौक़े पर भारत और पाकिस्तान में समारोह की भी तैयारी की जा रही है. इसमें दोनों कलाकार शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री नासिर ख़ान ने बताया कि अगर ये आयोजन सफल हो गया तो दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने की कोशिशों को और बल मिलेगा. भारत में ऐश्वर्या राय पहले से ही पल्स पोलियो अभियान से जुड़ी हुई हैं. उनके साथ अमिताभ बच्चन भी इस अभियान से जुड़े हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ़) का कहना है कि वर्ष 2003 में पोलियो के 784 मामले सामने आए थे जिनमें से 90 प्रतिशत मामले नाइज़ीरिया, भारत और पाकिस्तान में सामने आए थे. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को पाकिस्तान बुलाने का फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने भारतीय फ़िल्मों को दिखाने पर लगी पाबंदी जारी रखने का फ़ैसला किया है. पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी और भारतीय निर्माताओं के साझा सहयोग से बनने वाली फ़िल्मों को भी इस दायरे में रखा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||