|
भारत में बनेगी डगलस की फ़िल्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता माइकल डगलस भारत में फ़िल्म बनाएँगे. इसमें एक प्रमुख भूमिका के लिए उन्होंने ऐश्वर्या राय से बात की है. 'रेसिंग द मॉनसून' नाम की यह फ़िल्म डगलस की कंपनी फ़र्दर फ़िल्म्स और भारतीय फ़िल्म कंपनियों परसेप्ट और सहारा वन मोशन पिक्चर्स का संयुक्त उद्यम होगी. परसेप्ट के प्रबंध निदेशक शैलेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से कहा, "यह भारत से प्रेरित हॉलीवुड फ़िल्म होगी. इसके अधिकतर कलाकार भारतीय होंगे." 'रेसिंग द मॉनसून' डगलस की 1980 की दशक की सफल फ़िल्मों 'रोमांसिंग द स्टोन' और 'ज्वेल इन द नाइल' की कड़ी होगी. मतलब यह एक एक्शन फ़िल्म होगी. फ़िल्म के कथानक के केंद्र में होगा एक चलती ट्रेन में हीरे की डकैती. सिंह ने कहा, "फ़िल्म में भारत से बहुत कुछ होगा- भारत की हीरे की खान और भारतीय ट्रेन." उन्होंने कहा कि फ़िल्म के कथानक में रेलगाड़ी बहुत महत्वपूर्ण होगा और उसी पर अधिकांश एक्शन दृश्य फ़िल्माया जाएगा. समाचार एजेंसियों के अनुसार डगलस ने कहा है कि उन्हें इस फ़िल्म का विचार अंगड़ियों के बारे में पढ़ने से आया. उल्लेखनीय है कि गुजरात में हीरा व्यापारियों के लिए कूरियर का काम करने वाले लोग अंगड़िया कहलाते हैं. अंगड़िये विभिन्न व्यापारियों के बीच हीरे और नकदी के लेनदेन को अंजाम देते हैं और वे आमतौर पर ट्रेनों से सफ़र करते हैं. ऐश्वर्या से बात माइकल डगलस ने सोमवार को मुंबई का दौरा किया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा कि वह इस समय नई फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उन्हें साल के अंत तक शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. हिंदी फ़िल्मों की प्रमुख कलाकार ऐश्वर्या राय के सचिव हरि सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि डगलस ने मुंबई में पूर्व विश्व सुंदरी से मुलाक़ात की थी. उन्होंने कहा, "उनकी मुलाक़ात हुई है, लेकिन यह कहना अभी जल्दी होगी कि ऐश्वर्या उनकी फ़िल्म में काम करेगी." माइकल डगलस को 'वॉल स्ट्रीट' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिल चुका है. जबकि ऐश्वर्या ने हाल ही में 'ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस' के ज़रिए हॉलीवुड की दुनिया में क़दम रखा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||