|
गायकों ने 20 लाख डॉलर एकत्र किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूनामी पीड़ितों को आर्थिक मदद देने के लिए ब्रिटेन में एक बहुत बड़ा 'कॉन्सर्ट' यानि संगीत सम्मेलन हुआ है. बीस साल में सबसे बड़े इस 'कॉन्सर्ट' में बीस लाख डॉलर से ज़्यादा धन-राशि एकत्र की गई है. जाने-माने रॉक गिटारिस्ट एरिक क्लैप्टन ने ब्रिटेन के कई युवा गायकों के साथ इस संगीत सम्मेलन में भाग लिया. ये सम्मेलन ब्रिटेन में वेल्स की राजधानी कार्डिफ़ में आयोजित किया गया. सभी गायकों ने तय किया था कि वे इस सम्मेलन के लिए कोई फ़ीस नहीं लेंगे. सात घंटे चले इस सम्मेलन को सुनने के लिए साठ हज़ार से ज़्यादा लोग आए. आयोजकों ने केवल तीन हफ़्ते में इसका आयोजन किया था और केवल तीन दिन में ही इसकी सभी टिकटें बिक गई थीं. लगभग तीन हज़ार स्वयंसेवकों ने पूरे दिन इस सम्मेलन के आयोजन में काम किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||