|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एड्स पर विशेष संगीत कार्यक्रम
दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन नगर में एचआईवी और एड्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य एक बड़े संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शनिवार रात ग्रीन प्वाइंट स्टेडियम में 40 हज़ार दर्शकों के सामने बोनो, बियोंसे, मिस डायनामाइट और क़्वीन समेत अनेक नामी-गिरामी कलाकारों ने गीत-संगीत का प्रदर्शन किया. दर्शकों में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला शामिल थे. कार्यक्रम का आयोजन नेल्सन मंडेला फ़ाउंडेशन ने किया है. इसका सीधा प्रसारण इंटरनेट पर किया गया. कार्यक्रम में एक गाना 46664 लाँग वॉक टू फ़्रीडम भी था. उल्लेखनीय है कि 18 साल जेल में रहने के दौरान मंडेला को क़ैदी नंबर 46664 दिया गया था.
मंडेला ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स के ख़िलाफ़ अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को प्रभावी क़दम उठाने चाहिए. उन्होंने एड्स को रंगभेद से कहीं बड़ी समस्या बताया. उल्लेखनीय है कि एचआईवी ग्रसित लोगों की सर्वाधिक संख्या दक्षिण अफ़्रीक में ही है. इस समय दुनिया भर में एचआईवी ग्रसित लोगों की संख्या 42 लाख से भी ज़्यादा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||