BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 नवंबर, 2003 को 23:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका में एड्स कार्यक्रम मंज़ूर
दक्षिण अफ़्रीका में कार्यकर्ता
दक्षिण अफ़्रीका सरकार पर एड्स की रोकथाम के कार्यक्रम में अनदेखी का आरोप लगता रहा है

दक्षिण अफ़्रीका में सरकार ने 50 लाख से भी ज़्यादा एड्स रोगियों को मुफ़्त में दवा देने संबंधी एक योजना को मंज़ूरी दे दी है.

मगर देश की स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया है कि अभी भी एड्स का सामना करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाक़ी है.

दक्षिण अफ़्रीका सरकार पर आरोप लगते रहे हैं कि वह एड्स से लड़ने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा रही जबकि वहाँ एड्स रोगियों की संख्या दुनिया भर में सबसे ज़्यादा है.

बुधवार को जिस योजना को मंज़ूरी दी गई है उसके तहत सरकार पूरे देश में ऐसे केंद्र बनाएगी जहाँ से इन दवाओं का वितरण किया जाएगा.

एड्स रोग के बारे में अभियान चलानेवालों ने सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया है.

योजना

 मैं झूठी आशा नहीं दिलाना चाहती मगर एक फ़ैसला किया गया है और उम्मीद भी नज़र आ रही है

स्वास्थ्य मंत्री, दक्षिण अफ़्रीका

देश की स्वास्थ्य मंत्री मांटो शबालाला एम्सिमाँग ने बताया है कि एक साल के भीतर देश के लगभग 50 स्वास्थ्य ज़िलों में दवा वितरण केंद्र खोला जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर सुधार की ज़रूरत होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति करनी होगी और उनको प्रशिक्षण देना पड़ेगा.

साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,"मैं झूठी आशा नहीं दिलाना चाहती मगर एक फ़ैसला किया गया है और उम्मीद भी नज़र आ रही है".

बचाव

दक्षिण अफ़्रीकी मंत्री ने बताया कि सरकार इस रोग से बचाव और इससे प्रभावित होनेवाले परिवारों की सहायता के लिए कार्यक्रमों में भी तेज़ी लाएगी.

सरकार ने इस साल अगस्त महीने में पूरी दुनिया में प्रचलित एड्स निरोधी उपचार कार्यक्रम को मान्यता दी थी और स्वास्थ्य अधिकारियों से एक योजना बनाने के लिए भी कहा था.

ये कार्यक्रम विलियम जैफ़रसन क्लिंटन फ़ाउंडेशन की सहायता से तैयार किया गया था और इसका मसौदा पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के मंत्रिमंडल के सामने रखा गया.

जोहानसबर्ग में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एड्स निरोधी दवाओं की लागत में कमी आना सरकार की नीति में बदलाव का एक बहुत बड़ा कारण है.

दक्षिण अफ़्रीका में लगभग 53 लाख लोगों के एचआईवी और एड्स से संक्रमित होने का अनुमान है.

बताया जाता है कि हर साल यहाँ लगभग 600 लोगों की इस रोग से जान चली जाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>