BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 जनवरी, 2005 को 21:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
थियेटर को जया बच्चन का तोहफ़ा

डॉक्टर मुक्ता
एक कैंसर पीड़ित लड़की की माँ है डॉक्टर मुक्ता
जया बच्चन को हम सब 'मिली', 'शोले', 'अभिमान', और '1084 की माँ' जैसी फ़िल्मों में उनके यादगार अभिनय के लिए याद करते हैं. लेकिन अब जया ने थियेटर में भी अपना लोहा मनवा लिया है.

दुबई में रमेश तलवार के निर्देशन में पेश किया गया संजय गोराडिया के नाटक 'डॉक्टर मुक्ता' से यह बात साबित हो गई कि जया जो भी रोल करती हैं उस किरदार में जान डाल देती है.

'डॉक्टर मुक्ता' का यह शो खाड़ी का प्रीमियर शो था.

शो के पहले जया ने कहा कि 'डॉक्टर मुक्ता' एक गंभीर नाटक है, यह एक डॉक्टर और एक माँ के मन के अंतर्विरोध की कहानी है.

यह एक डॉक्टर की बेटी के कैंसर से पीड़ित होने के बाद की घटनाओं पर आधारित है. मगर इसमें हल्के-फुल्के लमहे भी हैं और जिंदगी की कठिनाइयों से लड़ने की सीख भी.

 थियेटर में सजग रहना पड़ता है. रीटेक जैसी कोई चीज़ नहीं. लोगों की पसंद-नापसंद का अंदाजा भी फौरन लग जाता है.
जया बच्चन

जया के लिए अभिनय़ एक लगन है और यह इस नाटक में नज़र आता है. उनके लिए थियेटर और फ़िल्म अलग नहीं मगर थियेटर कठिन ज़रुर है.

वह कहती हैं, "थियेटर में सजग रहना पड़ता है. रीटेक जैसी कोई चीज़ नहीं. लोगों की पसंद-नापसंद का अंदाजा भी फौरन लग जाता है."

जया अभिनय की अलग-अलग श्रेणी में भी यक़ीन नहीं रखतीं. उन्होंने कहा, "मैं शो के दौरान किसी से बात नहीं करती. ध्यान डॉक्टर मुक्ता पर होता है. ङर रहता है कहीं जया बच्चन न बन जाऊँ."

News image
थियेटर रास आ रहा है जया को

टैलेंट ब्रोकॅस ने यह शो अपने सिलवर जुबली के अवसर पर किया था. आयोजक पद्मा कोरम ने कहा,
"हम इस अवसर पर दुबई के भारतवासियों को एक तोहफ़ा देना चाहते थे."

नाटक में जया के अलावा नंदू के रोल में सोनाली त्रिवेदी, डॉक्टर दुभाषी के रूप में भरत कपूर और देवदत्त के रोल में रमेश तलवार ने सहज भूमिका निभाई है.

हरि भाई के रूप में ख़ुद संजय गोराडिया ने भी ख़ूब वाहवाही बटोरी.

दुबईवासी दीपाली सेन के लिए यह शाम यादगार रही. जया की 'मिली' उनकी सबसे पसंदीदा फ़िल्म है. वह कहती हैं, "मिली और डॉक्टर मुक्ता में बहुत समानता है. जया ने 'मिली' में ख़ुद कैंसर पीड़ित की भूमिका निभाई है, और यहाँ उनकी बेटी के साथ ऐसा होता है. दोनों में उनका रोल बेजोड़ है"

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>