BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 दिसंबर, 2004 को 11:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुबई में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह

दुबई फिल्म महोत्सव
किरण खेर की फ़िल्म 'ख़ामोश पानी' को सराहा गया
दुबई में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लोगों को उम्दा फ़िल्में तो देखने का मौका मिला लेकिन फिल्मी सितारों को देखने की तमन्ना पूरी नहीं हुई.

चार दिन का यह समारोह रविवार को समाप्त हुआ जिसमें भारतीय फ़िल्मों को काफी पसंद किया गया. समारोह में हॉलीवुड की फ़िल्में भी थीं जिन्हें सराहा गया.

दिखाई गई फ़िल्मों में गुरिंदर चड्ढा की बेंड इट लाइक बेकहम, सारा मिशेल की ग्रज, एंटोनियो बर्ड की द हैंबर्ग सेल और वाल्टर सेल्स की मोटरसाइकल डायरीज़ प्रमुख रहीं लेकिन पाकिस्तानी फ़िल्म खामोश पानी को लोगों ने बहुत पसंद किया.

सबीह सूमर की ख़ामोश पानी लोकार्नो फ़िल्म महोत्सव में भी दिखाई गई थी और उसकी सराहना हुई थी. फ़िल्म की ख़ास बात ये है कि इसमें मुख्य भूमिका भारतीय अभिनेत्री किरन खेर ने निभाई है.

दीपा मेहता की बॉलीवुड हॉलीवुड को भी लोगों ने पसंद किया.

News image
दीपा मेहता और राहुल खन्ना भी समारोह में भाग लेने आए

लोगों को निराशा हुई तो उन अभिनेताओं से जिन्होंने आयोजकों के अनुसार वादा किया था समारोह में आने का मगर नहीं आए. इनमें थे अमिताभ बच्चन, जार्ज क्लूनी और उमर शरीफ.

हालांकि समारोह में ओरलांडो ब्लूम, मार्गन फ्रीमैन, सारा मिशेल गेलर, सुभाष घई और किरन खेर मौजूद थीं.

किरन खेन का कहना था कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की फ़िल्में एक साथ दिखाने के लिए दुबई से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.

समारोह में शामिल होने आए सुभाष घई ने तो दुबई में नया फैशन चैनल खोलने की भी घोषणा कर दी. उनका कहना था कि जिस गति से दुबई का विकास हो रहा है उससे लगता है कि यह शहर सबको पीछे छोड़ देगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>