BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 नवंबर, 2004 को 14:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कितनी हलचल मचा पाएगी हलचल?
करीना कपूर
भागदौड़ और परेशानियों से भरी ज़िंदगी में अगर हंसने के दो पल मिल जाएँ तो बस, फिर और क्या चाहिए.

और शायद इसीलिए भारत में जब भी कोई कॉमेडी फ़िल्म रिलीज़ होती है तो दर्शक उसका भरपूर स्वागत करते हैं.

'हलचल' इसी तरह की एक फ़िल्म है और निर्देशक प्रियदर्शन का दावा है कि थियेटर में आने वाले निराश हो कर बाहर नहीं निकलेंगे.

करीना कपूर, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी ने फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.

इनके अलावा अमरीश पुरी, जैकी श्रॉफ, परेश रावल और अरबाज़ ख़ान भी कुछ अहम भूमिकाओं में नज़र आएँगे.

'हेराफेरी' और 'हंगामा' से प्रियदर्शन इस बात का लोहा मनवा चुके हैं कि कॉमेडी फ़िल्मों के निर्देशन में उनका कोई जवाब नहीं है.

अब 'हलचल' कितनी हलचल मचाती है, यह देखना होगा.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

'मैं, मैं ही हूँ'

शाहिद कपूर मुंबई की फ़िल्मी नगरी में तेज़ी से अपने पैर जमाते जा रहे हैं.

शाहिद कपूर

लेकिन अब भी उनकी अपने अभिनय के बल पर इतनी पहचान नहीं बन पाई है जितनी वह नीलिमा अज़ीम और पंकज कपूर के बेटे और करीना कपूर के गहरे दोस्त के तौर पर जाने जाते हैं.

पर एक बात जो शाहिद को सबसे ज़्यादा परेशान करती है वह है लगातार उनकी शाहरुख़ ख़ान से तुलना.

उनका कहना है, "मैं शाहरुख़ की बहुत इज़्ज़त करता हूँ. लेकिन यह तो सोचिए कि वह कितने सीनियर हैं. मेरा उनका मुक़ाबला क्यों करते हैं लोग?"

शाहिद कहते हैं, "मुझे अपने कपूर होने पर गर्व है और मैं उसी नाते अपनी पहचान क़ायम करना चाहता हूँ".

शाहिद इस समय दो फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं-करीना के साथ 'मिलेंगे-मिलेंगे' और अमृता अरोड़ा के साथ 'लाइफ़ हो तो ऐसी'.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

एक प्रतिभावान कलाकार

आशुतोष राणा एक ऐसे प्रतिभावान कलाकार हैं जो हर रोल में खप जाते हैं और स्वंय को उसी साँचे में ढाल लेते हैं.

आशुतोष राणा

और इसीलिए फ़िल्म निर्माता योगेश भारद्वाज ने जब भारत की पहली हिजड़ा विधायक शबनम मौसी की ज़िंदगी पर फ़िल्म बनाने की सोची तो उन्हें आशुतोष का ख़्याल आया.

कई फ़िल्मों में जेपी दत्ता के साथ सहायक निर्देशक रह चुके योगेश कहते हैं, "जब मैंने यह फ़िल्म बनाने के बारे में सोचा तो आशुतोष राणा मेरी पहली पसंद थे".

अपनी इस फ़िल्म के बारे में योगेश का कहना है कि इस में हिजड़ों की ज़िंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं को छुआ गया है.

उनका कहना है कि इस फ़िल्म को देखने के बाद लोगों का नज़रिया ज़रूर बदलेगा.

फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं वियय राज़ और गोविंद नामदेव.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>