BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 अक्तूबर, 2004 को 07:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मलाइका अरोड़ा ऐक्शन रोल में
मलाइका अरोड़ा
अमृता अरोड़ा जब फ़िल्मों में आईं तो लोगों ने उनकी तुलना उनकी ग्लैमरस बहन मलाइका अरोड़ा से की.

मलाइका ने कभी फ़िल्म में काम करने में दिलचस्पी नहीं ली.

लेकिन 'दिल से' के सिर्फ़ एक गीत छैयाँ, छैयाँ... से ही वह, फ़िल्मी भाषा में कहें तो, छा गईं.

अब उन्हीं मलाइका ने अभिनय के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है.

जो पहली फ़िल्म उन्होंने साइन की है वह है अंग्रेज़ी फ़िल्म 'चार्लीज़ एंजेल्स' का हिंदी संस्करण 'कायनात'.

फ़िल्म में वह एक ऐक्शन हीरोइन होंगी और यह वही भूमिका होगी जो हॉलीवुड की फ़िल्म में ड्यू बैरीमोर ने निभाई थी.

अजय द्विवेदी की इस फ़िल्म के अलावा मलाइका के पास और कई ऑफ़र हैं जिन पर वह अभी विचार कर रही हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

अब 'शादी नंबर वन''

'क़ुली नंबर वन', 'बीबी नंबर वन' और 'हीरो नंबर वन' के बाद डेविड धवन का नया करिश्मा होगा 'शादी नंबर वन'.

संजय दत्त

पिछली फ़िल्मों की तरह इस के निर्माता भी वाशु भगनानी हैं.

फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं संजय दत्त, फ़ारदीन ख़ान और ज़ायेद ख़ान.

वाशु भगनानी का कहना है कि फ़िल्म में एक नहीं, दो नहीं, छह प्रमुख अभिनेत्रियाँ काम करने जा रही हैं.

उन्होंने एक फ़िल्म समीक्षक को बताया कि कुछ नामों पर विचार हो रहा है जिनका जल्दी ही ऐलान कर दिया जाएगा.

शादी नंबर वन एक तमिल फ़िल्म का रीमेक है और इस पर भी डेविड धवन की पूरी छाप नज़र आएगी.

यानी, यह एक विशुद्ध कॉमेडी होगी जिसमें कई भावुक सीन भी डाले गए हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

आइए वीरप्पन को पकड़ें..?

अब चंदन तस्कर वीरप्पन के न रहने के बाद रामगोपाल वर्मा की नई फ़िल्म 'लेट्स कैच वीरप्पन' का क्या हुआ?

रामगोपाल वर्मा

ख़बरें हैं कि रामू फ़िल्म का इरादा नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि वैसे भी यह फ़िल्म वीरप्पन के जीवन पर आधारित नहीं है बल्कि इसमें वीरप्पन से जुड़ी कुछ घटनाएँ शामिल हैं.

फ़िल्म वीरप्पन के बारे में लिखी एक किताब दी अनटोल्ड स्टोरी पर आधारित है.

लेट्स कैच वीरप्पन में राजपाल यादव, विजय राज़ और प्रकाश राज प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं.

रामगोपाल वर्मा फ़िल्म जल्दी ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

वैसे कहते हैं उनकी एक फ़िल्म जंगल भी कुछ-कुछ वीरप्पन के जीवन से ही प्रेरित थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>