BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 अक्तूबर, 2004 को 09:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आज भी लोकप्रिय हैं दिलीप कुमार
दिलीप कुमार
इंगलैंड का ब्रैडफ़र्ड शहर बॉलीवुड के उस सदाबहार सुपरस्टार के आगमन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है जो आज भी हर पीढ़ी का चहेता अदाकार है.

जी नहीं, हम न शाहरुख़ ख़ान की बात कर रहे हैं न आमिर ख़ान की.

ज़िक्र हो रहा है फ़िल्मी दुनिया के बेताज बादशाह दिलीप कुमार का जिनकी पुरानी फ़िल्में आज भी हाथोंहाथ ली जाती हैं.

दिलीप कुमार के फ़िल्मी जीवन के साठ बरसों की एक झलकी इस समारोह में पेश की जाएगी.

कई पुरानी फ़िल्में दिखाई जाएँगी जिनमें से कुछ आज भी लोकप्रिय हैं और कुछ भूलीबिसरी यादों से जुड़ी हैं.

यही नहीं, ख़ुद दिलीप कुमार इस समारोह में शिरकत करने इंगलैंड आ रहे हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि बड़ी तादाद में उनके प्रशंसक उनसे मिलने पहुँचेंगे.

कुछ ऐसी शख़्सियतें होती हैं जिनका जादू हमेशा बरक़रार रहता है. दिलीप कुमार उनमें से ही एक हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

पढ़ाई करके लौटीं मनीषा

क्या आपको यह ख़याल आ रहा है कि पिछले कुछ अरसे से मनीषा कोइराला कहाँ हैं?

मनीषा कोइराला

तो आपको यह बतादें कि वह तीन महीने से अमरीका में थीं जहाँ वह फ़िल्म निर्माण का एक कोर्स कर रही थीं.

न्यूयॉर्क में यह कोर्स पूरा करने के बाद अब वह वापस मुंबई पहुँच गई हैं और उनका मानना है कि पिछले तीन महीनों ने उन्हें काफ़ी कुछ सिखाया है.

वह कहती हैं, "इन तीन महीनों में मुझे स्कूल वापस लौटने जैसी ही ख़ुशी मिली है. मैं ख़ुद को बहुत तरोताज़ा महसूस कर रही हूँ".

मनीषा कहती हैं कि वह फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी क़दम रखने का मन बना रही हैं लेकिन उसके लिए उन्हें अभी कुछ और समय लगेगा.

इस समय वह अपना पूरा ध्यान अपनी नई फ़िल्म चाहत-एक नशा पर लगाना चाहती हैं.

इस फ़िल्म में आर्यन वैद उनके हीरो हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

आमिर ख़ान बसंती रंग में

'द राइज़िंग' के बाद आमिर ख़ान की अगली फ़िल्म होगी 'रंग दे बसंती'.

आमिर ख़ान

हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बनने वाली इस फ़िल्म को अंग्रेज़ी में नाम दिया गया है 'कलर इट येलो'.

फ़िल्म में एक अन्य अहम रोल है और यह रोल मशहूर गायिक नेली फ़र्टाडो निभा रही हैं.

और एक ख़ास बात यह कि नेली को इस फ़िल्म में सिर्फ़ शोपीस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि उन्हें सचमुच कुछ कर दिखाने का मौक़ा मिला है.

निर्देशक राकेश मेहरा इस बात को मानते हैं लेकिन अभी इसके और विवरण देने को तैयार नहीं हैं.

पच्चीस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो रही है.

इसके दृश्यों को पंजाब, दिल्ली, जयपुर के अलावा विदेशों में भी फ़िल्माया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>