BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 सितंबर, 2004 को 13:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पति, पत्नी और वो...
मेघना नायड़ू
फ़िल्म कलाकारों पर ठप्पा बड़ी जल्दी लगता है.

यानी बहन या भाभी का रोल करने वाली अभिनेत्रियों को आसानी से हीरोइन के रोल नहीं मिलते.

ऐसी ही एक छवि बन गई है मेघना नायडू की-और वह है 'वो' की छवि.

नहीं समझे. भई, पति, पत्नी और वह में 'वो' कौन होती है?

विवाहेतर संबंध में उलझी तीसरी औरत ही न?

तो 'हवस' और 'हुस्न' में इसी तरह के रोल करने के बाद अब मेघना 'चेतना' में एक बार फिर इसी तरह की एक भूमिका निभा रही हैं.

एक ख़ास बात और-इन तीनों फ़िल्मों में उनका साथ दिया है शाहवार अली ने.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

बहनें भी हैं और...

प्रेम त्रिकोण पर ही एक और फ़िल्म है दीपक तिजोरी की अब तक अनाम नई फ़िल्म.

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

इसमें भी एक ख़ास बात है.

वह यह कि फ़िल्म के नायक मनोज बाजपेयी को लुभाने की कोशिश में लगी दो युवतियाँ असली में सगी बहनें हैं.

जी हाँ, शिल्पा और शमिता शेट्टी. हालाँकि फ़िल्म में उनका दूर-दूर का नाता नहीं है.

दीपक तिजोरी इससे पहले ऊप्स और ख़ामोश बना चुके हैं और अपनी इस तीसरी फ़िल्म से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं.

उनका कहना है, "मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैं ही वह पहला निर्माता हूँ जो शिल्पा और शमिता शेट्टी को एक साथ परदे पर लाने में कामयाब रहा हूँ".

उधर शिल्पा का कहना है, "मुझे दीपक के साथ ख़ामोश के बाद एक बार फिर काम करके बहुत ख़ुशी हो रही है. यह ख़ुशी इस बात से और बढ़ गई है कि इस फ़िल्म में मेरी बहन भी मेरे साथ है".

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

एक यादगार जोड़ी की वापसी

रुपहले परदे पर जोड़ियाँ तो बहुत बनीं लेकिन कुछ ही ऐसी हैं जो अमर हो गईं.

डिंपल कपाड़िया

याद कीजिए, राज कपूर-नरगिस, दिलीप कुमार-मधुबाला, देवआनंद-सुरैया या फिर राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर.

ऐसी ही एक जोड़ी थी ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की जिसने 'बॉबी' में सिनेमा दर्शकों के मन को छू लिया था, उन्हें एक ताज़गी का एहसास कराया था.

बरसों बाद यह जोड़ी 'सागर' में दोबारा आई तो उनके प्रशंसकों ने उन्हें हाथोंहाथ लिया.

उसके बाद दोनों ने अनेक फ़िल्में कीं-लेकिन अलग-अलग.

अब उनके चाहने वालों के लिए एक ख़ुशी की ख़बर है कि ऋषि कपूर और डिंपल एक बार फिर सिनेमा के परदे का रुख़ कर रहे हैं.

फ़िल्म का नाम है 'यह दिल नादान' और इसका निर्देशन करेंगे 'प्लैन' का निर्देशन कर चुके हृदय शेट्टी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>