|
बिपाशा को मिला एक यादगार रोल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभी तक किसी हिंदी फ़िल्म में शायद ग्यारह सिंतबर की त्रासदी का ज़िक्र नहीं था. लेकिन अब शायद 'मदहोशी' ऐसी पहली फ़िल्म है जिसमें इस घटना से जुड़े एक परिवार को परदे पर जीवंत किया गया है. वैसे फ़िल्म पूरी तरह रोमांटिक थ्रिलर है. बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम के कुछ गर्मागर्म दृश्य फ़िल्म का ख़ास हिस्सा हैं. बिपाशा को एक ऐसा रोल मिला है जो किसी भी अभिनेत्री की अभिनय क्षमता का इम्तिहान समझा जा सकता है. यानी दिमाग़ी तौर पर बीमार एक लड़की जो ज़िंदगी की कड़वी सच्चाइयों का सामना कर रही है. फ़िल्म में प्रियांशु भी एक अहम भूमिका में नज़र आने जा रहे हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * बड़े भारी बजट से बनी 'लगान' में लोगों ने नई हीरोइन ग्रेसी सिंह का दिल खोल कर स्वागत किया.
ग्रेसी एक ग्रामीण बाला के रोल में दर्शकों को ताज़ा हवा का एक झोंका महसूस हुईं. और फिर 'अरमान' में डॉक्टर की भूमिका में भी उनका नोटिस तो लिया ही गया. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी हिट फ़िल्म में भी वही हीरोइन थीं. तो फिर क्या वजह है कि अभी तक उनका शुमार पहले दर्जे की हीरोइनों में नहीं हो पा रहा है. वैसे, गुड्डू धनोआ की 'धूल' को लेकर ग्रेसी काफ़ी उम्मीदें लगाए हैं. उनका कहना है, "इसमें एक बार फिर मैं गाँव की लड़की के रोल में हूँ और मुझे पूरा यक़ीन है कि दर्शक मुझे पसंद करेंगे". 'धूल' में ग्रेसी के हीरो हैं सन्नी देओल. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * पति-पत्नी और वह 'किस किस की क़िस्मत' एक हलकी फुलकी कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें एक लंबे अर्से के बाद धर्मेंद्र रुपहले परदे पर नज़र आने जा रहे हैं.
पति-पत्नी और वह के संबंधों पर आधारित इस फ़िल्म में पत्नी की भूमिका में हैं रति अग्निहोत्री तो 'वह' बनी हैं मल्लिका शेरावत. वैसे फ़िल्म में हास्य अभिनेताओं की एक पूरी टीम मौजूद है. कुछ नाम हैं, सतीश शाह, वीजू खोटे, जगदीप, दिनेश हिंगू और टीनू आनंद. फ़िल्म के निर्देशक गोविंद मेनन हैं जो हाल ही में 'ख़्वाहिश' और 'डेंजर' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. जिन लोगों ने इस फ़िल्म के रशेज़ देखे हैं उनका कहना है कि धर्मेंद्र और मल्लिका शेरावत की परदे पर केमिस्ट्री का जवाब नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||