|
'शब्द' काफ़ी कुछ कह जाते हैं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संजय दत्त 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की सफलता के बाद शोहरत के शिखर पर हैं. और ऐश्वर्या राय के बारे में तो कहना ही क्या. तो अब यह दो मशहूर सितारे जब एक साथ एक ही फ़िल्म में नज़र आएँ तो ज़ाहिर है उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं. लीना यादव के निर्देशन में बनने वाली पहली फ़िल्म 'शब्द' के लिए दोनों ने अभी हाल ही में गोवा में कुछ गर्मागर्म दृश्य फ़िल्माए. ऐश्वर्या भी इस तरह के सीन कर सकती हैं इस पर कुछ लोगों को हैरानी भी हुई. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें निर्देशक पर पूरा भरोसा है. और संजय, वह तो इस फ़िल्म के गुणगान करते नहीं थकते. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * 'अलग हट के' क्या कोई सोच सकता है कि ऋतिक रोशन ने पिछले दिनों एक के अलावा और कोई फ़िल्में साइन नहीं की हैं.
जीहाँ, ऋतिक ने केवल अपने पिता राकेश रोशन की फ़िल्म में ही काम करने की हामी भरी है. इसकी वजह वह बताते हैं, "मेरे पास जितने भी ऑफ़र हैं वे एकदम घिसेपिटे. लेकिन अब मैं कुछ अलग हट कर करना चाहता हूँ". 'लक्ष्य' के बाद अब ऋतिक को कुछ ऐसी ही भूमिकाओं की तलाश है जिनमें कुछ नयापन हो. इस कड़ी में वह नाम लेते हैं रामगोपाल वर्मा की 'ग़ायब' का. ऋतिक का कहना है, "तुषार कपूर बहुत भाग्यवान हैं कि अपने कैरियर के शुरुआती दौर में ही उन्हें ऐसा कुछ करने का मौक़ा मिल गया". फ़िल्म बनाने से पहले रामगोपाल वर्मा को ऋतिक की इस दिलचस्पी का पता होता तो..? * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * एक और जोड़ी संजय दत्त कुछ फ़िल्मों में गोविंदा और सलमान ख़ान के साथ जोड़ियाँ बना चुके हैं और दर्शकों ने उन्हें हाथोंहाथ लिया.
अब जिस अभिनेता के साथ काम करने की उन्होंने हामी भरी है वह हैं सैफ़ अली ख़ान. दोनों ने पहले 'नहले पर दहला' साइन की लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी. अब ये दोनों विधु विनोद चोपड़ा की 'परिणीता' में साथ नज़र आएँगे. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के बाद संजय की यह विधु विनोद चोपड़ा के साथ दूसरी फ़िल्म है. फ़िल्म का संगीत दिया है प्रदीप सरकार ने जो कुछ जाने माने वीडियो, जैसे, 'पिया बसंती...', 'अब के सावन...' और 'कभी आना तू मेरी गली...' का निर्देशन कर चुके हैं. संजय का कहना है, "इस फ़िल्म का संगीत ऐसा है कि लोग इसके गीत गुनगुनाने पर मजबूर हो जाएँगे". |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||