|
दो लड़कियों की प्रेम कहानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दीपा मेहता की 'फ़ायर' के बाद करण राज़दान एक ऐसी फ़िल्म ले कर आए हैं जिसमें दो लड़कियों के बीच समलैंगिक संबंधों की ओर इशारा किया है. कहा जा रहा है कि 'गर्ल फ़्रेंड' में ईशा कोप्पिकर और अमृता राव ने कुछ बोल्ड दृश्य बड़ी ही सहजता से निभाए हैं. फ़िल्म इन दोनों की गहरी दोस्ती से शुरू होती है जो अंत तक आते-आते समलैंगिक रिश्तों में बदल जाती है. दो गहरी दोस्तों के बीच एक लड़के के आ जाने से कितनी ईर्ष्या और नफ़रत जन्म ले सकती है इसका इस फ़िल्म में बख़ूबी चित्रण है. फ़िल्म के हीरो आशीष चौधरी हैं लेकिन फ़िल्म इन्हीं दो नायिकाओं के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. फ़र्क बस यह है कि कुछ साल पहले रिलीज़ हुई 'फ़ायर' में शबाना आज़मी और नंदिता दास के किरदार हालात का शिकार हो कर समलैंगिता की ओर बढ़ते हैं. जबकि 'गर्ल फ्रेंड' में दोनों दोस्तों को तब इस बात का एहसास होता है जब उनमें से एक के दिल में किसी पुरुष के लिए प्यार जागता है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * बोल्ड भूमिका की चर्चा हाल ही में रिलीज़ हुई 'ख़ाकी' और 'सिपाही' में दर्शकों का एक बार फिर तुषार कपूर की ओर ध्यान गया और वे कह उठे 'लड़के में दम है'.
अब तुषार एक बार फिर चर्चा में आने वाले हैं और इसकी वजह उनकी निर्माणाधीन फ़िल्म 'ग़ायब' है. फ़िल्म में अंतरा माली के साथ तुषार के कुछ अंतरंग दृश्य हैं. जब उनसे फ़िल्म की बात होती है तो तुषार के चेहरे पर एक लाली फैल जाती है. वह कहते हैं, "मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मैं थोड़ा असहज था". "लेकिन फ़िल्म में मेरा किरदार बहुत सशक्त है और मैं उससे बहुत उत्साहित हूँ". तुषार ने इस फ़िल्म में एक ऐसे व्यक्ति का चरित्र निभाया है जो लोगों से बात करते कतराता है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * ख़ान और ख़ान... बहुत पहले दिलीप कुमार और राज कुमार जब एक साथ परदे पर आए थे तो इन दो दिग्गजों का टकराव देखने के लिए दर्शक उत्सुक हो उठे थे.
और अब, आज के माहौल में अगर दो ताक़तवर ख़ान आमने-सामने हों तो? जी हाँ, आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान पहली बार एक साथ एक ही फ़िल्म में नज़र आने जा रहे हैं. इसका श्रेय जाता है राजकुमार संतोषी को जिन्होंने यह करिश्मा कर दिखाया है. फ़िल्म की शूटिंग कुछ महीने बाद शुरू होगी. संतोषी का कहना है कि बड़े पैमाने पर बनने वाली इस फ़िल्म के तकनीकी पक्ष को संभालने के लिए हॉलीवुड से तकनीशियन बुलाए जाएँगे. राजकुमार संतोषी का कहना है कि कुछ और बातें तय होते ही वह इस फ़िल्म का ऐलान कर देंगे. आमतौर पर यह देखा गया है कि जितने बड़े कलाकार होते हैं उतना ही बड़ा 'अहं' होता है. दोनों ख़ान आपस में कितना और कैसा निभाते हैं यह देखना होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||